• img-fluid

    लंबे समय से गायब हैं एअर इंडिया के ‘महाराजा’, प्रसून जोशी दे रहे नया लुक

  • June 30, 2023

    नई दिल्ली: एअर इंडिया जब टाटा ग्रुप के पास लौटी तब ही ये डिसाइड हो गया था कि कंपनी के मैस्कट यानी ‘महाराजा’ को बदला जाएगा. तभी तो मौजूदा वक्त में एअर इंडिया अगर कोई नया रूट लॉन्च कर रही है या कोई नया एड-कैंपेन, तो ‘महाराजा’ वहां से गायब ही हैं. अब खबर है कि मशहूर गीतकार और एड-मेकर एअर इंडिया के ‘महाराजा’ को नया लुक देने में बिजी हैं. वैसे भी ‘महाराजा’ की उम्र अब 75 पार हो चली है.
    एअर इंडिया के ‘महाराजा’ मैस्कट को साल 1946 में बनाया गया था. उस समय फ्लाइट से सफर करना ‘लग्जरी’ माना जाता था और ये किसी राजसी ठाठ-बाट से कम नहीं था. उस समय एअर इंडिया भी टाटा ग्रुप के पास ही थी, और दुनियाभर में अपने ‘लग्जरी सर्विस’ का लोहा मनवाती थी. इसलिए कंपनी जब दोबारा ग्रुप के पास पहुंची है तो उसे लगता है कि ‘महाराजा’ को नया बनना चाहिए. वैसे ‘महाराजा’ को एक बार 2015 में थोड़ा बदला जाता है.

    पीएम मोदी ने ‘महाराजा’ को बनाया ‘आम आदमी’
    साल 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में जब एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ पहली बैठक की थी, तब उन्होंने साफ कह दिया था कि आज के जमाने में ‘महाराजा’ नहीं चल सकते. इसलिए साल 2015 में ‘महाराजा’ को ‘आम आदमी’ का लुक दिया गया. उस साल ‘महाराजा’ की पगड़ी गायब हो गई, बाल स्पाइकी हो गए, शेरवानी की जगह जींस और शर्ट ने ले ली और जूतियों की जगह स्नीकर शूज आ गए. हालांकि ‘महाराजा’ की मूंछें बनी रहीं लेकिन वह पहले से छोटी हो गईं.


    ऐसे हो सकते हैं नए ‘महाराजा’
    ‘महाराजा’ को एअर इंडिया की पहचान से अलग नहीं किया जा सकता. ऐसे में टाटा ग्रुप की कोशिश है कि ‘महाराजा’ के साथ जुड़े नॉस्टेलजिया को बरकरार रखा जाए. लेकिन ये मौजूदा एअर इंडिया की तरह हल्के-फुल्के ( लीन बॉडी टाइप), स्पोर्टी, यंग और डायनामिक लुक में हों. एअर इंडिया के नए सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने फरवरी में साफ किया था एअर इंडिया के मेकओवर के ाद भी ‘महाराजा’ एअर इंडिया ब्रांड का हिस्सा रहेंगे.

    टाटा ग्रुप ने पिछले साल दिसंबर में लंदन की ब्रांड एंड डिजाइन कंसल्टेंसी कंपनी ‘फ्यूचरब्रांड्स’ को हायर किया था. इस कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बातया कि ‘महाराजा’ अब पुराने हो चुके हैं और कंपनी को नए मैस्कट के बारे में सोचना चाहिए. एअर इंडिया ने नए मैस्कट का काम प्रसून जोशी की कंपनी मैककैन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया को सौंपा है.

    टीओआई ने प्रसून जोशी के हवाले से खबर दी है, ‘ नए मैस्कट को लेकर अभी हम प्लांनिग के दौर में हैं, ड्रॉइंग बोर्ड पर काम चल रहा है. अभी मैं बस इतना कह सकता हूं कि एअर इंडिया के लिए रोमांचक समय आने वाला है.’

    1946 में तैयार हुए थे ‘महाराजा’
    एअर इंडिया के ‘महाराजा’ को साल 1946 में कंपनी के कमर्शियल डायरेक्टर बॉबी कूका और एडवरटाइजिंग एजेंसी जे. वॉल्टर थॉमसन के आर्टिस्ट उमेश राव ने मिलकर तैयार किया था.

    Share:

    कांग्रेस पार्टी का सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ- छिदगांव मंडलम में हुई प्रथम बैठक

    Fri Jun 30 , 2023
    भेंरूदा। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाकर मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बडा दी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार मंडलम स्तर से लेकर सेक्टर व बूथ स्तर तक करना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में दिनाक 28 जून को ब्लाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved