img-fluid

पढ़ाई के दौरान प्‍यार, फिर शादी का झांसा, 7 साल तक यौन शोषण का शिकार हुई एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर

April 19, 2023

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । शादी का झांसा देकर दिल्ली (Delhi) की रहने वाली एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर (customer manager) का सात साल तक यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि सूरजपुर क्षेत्र निवासी कीर्तिमान दीक्षित ने उससे 23 लाख रुपये हड़प लिए और गर्भपात भी करा दिया।

विवाह करने की कहने पर आरोपी ने पीड़िता के वीडियो को वायरल (video viral) करने की धमकी दी और पिटाई की। न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी पीड़िता ने सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2015 में नोएडा सेक्टर-16 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात कीर्तिमान से हुई थी।


आरोप है कि अक्तूबर-2015 में कीर्तिमान पीड़िता को अपने माता-पिता से मिलाने के बहाने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र (Surajpur Kotwali area) स्थित अपने घर पर ले गया, लेकिन वहां उसके माता-पिता नहीं थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद आरोपी पीड़िता को झांसा देकर अक्सर मिलता रहा। एक अप्रैल 2017 को पीड़िता ने कीर्तिमान को गर्भवती होने की जानकारी दी। आरोपी ने शादी से पहले बच्चा होने पर बदनामी का हवाला देकर और दबाव बनाकर गर्भपात करा दिया।

आरोपी ने कई बार जरूरत बताकर पीड़िता से 23 लाख रुपये भी ले लिए। 23 जनवरी 2023 को पीड़िता आरोपी के सूरजपुर स्थित घर पहुंची और शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसके वीडियो वायरल की धमकी दी और मारपीट कर घर से भगा दिया।

इस पर युवती ने पुलिस को शिकायत दी। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share:

कांग्रेस का बोम्मई के खिलाफ दांव, उम्मीदवारों की चौथी सूची में शेट्टार को भी दिया टिकट

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । 10 मई को कर्नाटक (Karnataka) में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. रविवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) समेत सात लोगों को टिकट दिया गया. भाजपा (BJP) छोड़कर कांग्रेस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved