नई दिल्ली। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने ब्रांड कलर, लोगो और अन्य चिह्नों में बदलाव कर सकती है, इसका खुलासा 10 अगस्त को एक इवेंट में किया जा सकता है। एयर इंडिया का मौजूदा लोगो 2014 से इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें नारंगी रंग के कोणार्क चक्र की छवि के साथ एक लाल हंस दिख रहा है। इसे एयर इंडिया के विमान के पिछले हिस्से पर भी प्रदर्शित किया गया है।
एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 10 अगस्त को एक कार्यक्रम में बदलाव के एक नए युग की शुरुआत की जाएगी। माना जा रहा है कि इस दौरान कंपनी अपने लोगो और ब्रांड कलर में बदलाव का एलान कर सकता है। इससे पहले खबर आई थी कि एयरलाइन को जल्द ही नए प्रतीक चिह्न मिलेंगे जिसमें लाल, सफेद और बैंगनी रंग का इस्तेमाल होगा। लाल और सफेद एयर इंडिया के ब्रांड चिह्नों में अब भी शामिल हैं जबकि बैंगनी रंग विस्तारा ब्रांड से लिया जाएगा।
टाटा संस ने 27 जनवरी, 2022 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से घाटे में चल रही एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। बाद में, समूह की ओर से घोषणा की गई कि एयर इंडिया और विस्तारा का एक इकाई में विलय कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के मार्च 2024 तक पूरा होने का अनुमान है। विलय के बाद बनने वाली नई इकाई में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत होगी।
इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया का भी विलय कर सिंगल लो कॉस्ट कैरियर एयरलाइन बनाई जाएगी। दिसंबर 2022 में, टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए रीब्रांडिंग करने के लिए लंदन स्थित ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी कंपनी फ्यूचरब्रांड्स को काम पर रखा था। अप्रैल 2023 में, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन के एक आंतरिक संचार में कहा गया था कि एयर इंडिया एक नए ब्रांड कलर, केबिन इंटीरियर, चालक दल की वर्दी और प्रतीक चिन्ह जैसी नई सेवाओं की एक पूरी शृंखला का अनावरण करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved