नई दिल्ली। सरकार कर्ज में डूबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Public Sector Airline Company Air India) को अगले 10 दिनों में टाटा समूह (Tata Group) को सौंपने की तैयारी में है। इसकी वजह इसको चलाने के लिए रोजाना 20 करोड़ रुपये का घाटा सरकार को उठाना पड़ रहा है। इसलिए सरकार टाटा समूह (Tata Group) को इसे सौंपने की प्रक्रिया जल्द पूरी करना चाहती है। वहीं, एयर इंडिया के कर्मचारियों ने दो नवंबर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
एयर इंडिया की नीलामी के बाद कंपनी के कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इसकी वजह कंपनी ने एयर इंडिया के कर्मचारियों को आवंटित मकानों को 6 महीने के अंदर खाली करने का आदेश जारी किया है। इससे एयर इंडिया के कर्मचारियों में काफी रोष है। एयर इंडिया कर्मचारी यूनियन ने मुंबई लेबर कमिश्नर को दो नवंबर से हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया को खरीदने की बोली जीत ली है। केंद्रीय नागर विमानन और एयरलाइन के प्रबंध निदेशक सचिव राजीव बंसल ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया अगले 10 दिन में पूरी हो सकती है। उन्होंने एक आदेश में कहा कि एयरलाइन के विनिवेश की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और टाटा समूह को इरादा पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है। इससे पहले सरकार के निजीकरण कार्यक्रम को चलाने वाले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया था कि इस वक्त एयर इंडिया को चलाने के लिए हर रोज 20 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved