img-fluid

एयर इंडिया जून तक अपने बेडे़ में पांच और ए350 विमान करेगी शामिल: विल्सन

January 26, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस (Tata-led Air India Airlines) जून तक अपने बेड़े में पांच और ए350 विमानों (Five more A350 aircraft) को शामिल करेगी। इसके साथ ही 40 पुराने बोइंग 787 और 777 विमानों (40 old Boeing 787 and 777 aircraft) को उन्नत करने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू की जाएगी।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। कैंपबेल विल्सन ने जारी बयान कहा कि वर्ष 2024 में औसतन हर छह दिन में एक विमान एयरलाइन के बेड़े में शामिल होगा। सीईओ विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा कि एयर इंडिया के बेड़े में पांच और ए350 विमान शामिल होंगे, जो जनवरी से जून के बीच उड़ान भरना शुरू कर देंगे।


एयरलाइन ने 22 जनवरी को मुंबई से चेन्नई की उड़ान के साथ अपने पहले ए350 विमान का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा एयर इंडिया 17 ए320 और 46 बी737 विमानों को भी अपने बेड़े में शामिल करेगी। एयरलाइन के फिलहाल 117 विमान परिचालन में हैं। सहयोगी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलाकर कुल 180 विमान परिचालन में हैं।

एयर इंडिया ने पिछले साल विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनियों एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। दरअसल, घाटे में चल रही एयर इंडिया का टाटा समूह ने दो साल पहले 27 जनवरी, 2022 को अधिग्रहण किया था। उसके बाद से ही समूह इस एयरलाइन को फिर से चाकचौबंद करने की कोशिशें कर रही है।

Share:

मप्रः गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल भोपाल में और मुख्यमंत्री उज्जैन में करेंगे ध्वजारोहण

Fri Jan 26 , 2024
– विधानसभा अध्यक्ष तोमर मुरैना, 22 जिलों में कलेक्टर और शेष जिलों में मंत्रीगण करेंगे ध्वजारोहण भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) गणतंत्र दिवस-26 जनवरी (Republic Day-26 January) को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved