नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा सूमह (Tata Group) की अगुवाई वाली निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया (private sector airline air india) परिचालन कर्मियों की कमी की वजह से कई अमेरिकी मार्गों (american routes) पर अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से कम करेगी।
एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को यहां कापा इंडिया सम्मेलन में कहा कि परिचालन कर्मियों की कमी के चलते एयर इंडिया को अमेरिका के कई मार्गों पर अपने विमानों के फेरे अस्थायी तौर पर घटाने पड़ेंगे। विल्सन ने बताया कि नेवार्क जाने वाली तीन और सैन फ्रांसिस्को जाने वाली तीन उड़ानों समेत अमेरिका की छह साप्ताहिक उड़ानें दो से तीन महीने तक घटाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण हाल के महीनों में लंबी दूरी की कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। बोइंग 777 विमान को उड़ाने के लिए 100 पायलट को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा परिचालक दल के करीब 1,400 कर्मियों का प्रशिक्षण भी चल रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved