नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा समूह की अगुवाई (Tata Group-led) वाली एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल और ईरान (Israel and Iran) में बढ़ते तनाव के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित ( temporarily suspended its flights) कर दी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राजधानी दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया दिल्ली और इजरायल के शहर के बीच अपनी 4 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। वहीं, भारत सरकार ने भी इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।
उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी क्षेत्र एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया कंपनी ने करीब पांच महीने के अंतराल के बाद 03 मार्च, 2024 को तेल अवीव के लिए अपनी सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved