नई दिल्ली: सरकारी एयरलाइंस (Airlines) कंपनी एयर इंडिया का डाटा लीक होने का मामला सामने आया है। कंपनी के मुताबिक, इस घटना ने 45 लाख यात्रियों ( passengers) के डाटा को प्रभावित किया है। कंपनी ने कहा कि इसमें उपभोक्ताओं की निजी जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, कॉन्टैक्ट, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी, स्टार अलायंस, एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लाइर डाटा (पासवर्ड डाटा प्रभावित नहीं हुआ है) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card)की जानकारी शामिल है।
डाटा लीक की घटना के कंपनी ने क्या किया?
एयर इंडिया के मुताबिक, इस घटना के सामने आने के बाद तुरंत उसने इसकी जांच की। प्रभावित सर्वर्स को सुरक्षित किया गया। क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं से संपर्क किया गया और उन्हें सूचित किया गया। साथ ही एयर इंडिया एफएफपी प्रोग्राम के पासवर्ड को रीसेट किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved