img-fluid

एयर इंडिया ने एयरबस-बोइंग से 470 विमानों की खरीद करार पर किए हस्ताक्षर

June 21, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। एयर इंडिया (एआई) (Air India (AI) ने एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) से सूचीबद्ध मूल्य (listed price) पर करीब 70 अरब डॉलर (about $ 70 billion) में 470 विमानों की खरीद (purchase 470 aircraft) के करार पर हस्ताक्षर (Agreement signed) किए हैं। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइंस ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह बड़े आकार वाले विमानों सहित कुल 470 विमान इन दोनों विमान विनिर्माताओं से खरीदेगी।


एयर इंडिया ने मंगलावार को जारी एक बयान में बताया कि इस खरीद करार पर पेरिस एयर शो से इतर हस्ताक्षर किए गए। कंपनी के मुताबिक यह करार उसके द्वारा फरवरी में घोषित 70 अरब डॉलर (सूचीबद्ध मूल्य पर आधारित) के बेड़ा विस्तार कार्यक्रम का अगला कदम है। इस साल के अंत में एयरबस ए350 नए विमानों की आपूर्ति शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि ज्यादातर विमान 2025 के मध्य से मिलने शुरू होंगे।

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से दीर्घावधि की वृद्धि और सफलता की दिशा में एआई की स्थिति और मजबूत हुई है। कंपनी ने बताया कि इस पक्के ऑर्डर में 34 ए350-1,000, छह ए350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777 एक्स बड़े विमानों के अलावा 140 एयरबस ए320 नियो, 70 एयरबस ए321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स छोटे आकार के विमान शामिल हैं।

Share:

बुधवार का राशिफल

Wed Jun 21 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – ग्रीष्म आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया, बुधवार, 21 जून 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved