• img-fluid

    एयर इंडिया के पायलटों को रिटायरमेंट के बाद दोबारा मिलेगी नौकरी

  • June 24, 2022

    नई दिल्ली: टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने पायलटों के रिटायरमेंट (pilots’ retirement) के बाद उन्हें फिर से पांच साल के लिए काम पर रखने की पेशकश की है. एयरलाइन ने परिचालन (the airline operated) में स्थिरता लाने के इरादे से यह पहल की है. कंपनी द्वारा जारी किए गए एक इंटरनल ईमेल (internal email) से यह जानकारी मिली है.

    यह कदम ऐसे समय उठाया गया है कि जब कंपनी 300 विमानों के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है. एअर इंडिया इन पायलटों को कमांडर (Commander to Pilots) के रूप में फिर से नियुक्त करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने चालक दल के सदस्यों सहित अपने कर्मचारियों के लिए एक वॉलेंटियरी रिटायरमेंट सर्विस भी शुरू की है. साथ ही साथ ही कंपनी नए युवाओं की भर्ती भी कर रही है.


    एअर इंडिया (Air India) के उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) विकास गुप्ता ने पायलटों के लिए एक इंटरनल ईमेल में कहा, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि एअर इंडिया में कमांडर के रूप में 5 साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, सेवानिवृत्ति के बाद आपको अनुबंध पर भर्ती करने के बारे में विचार किया जा रहा है.’’ मेल के अनुसार, इच्छुक पायलटों को 23 जून तक इस पर लिखित सहमति के साथ अपना विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. हालांकि, एअर इंडिया ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

    किसी भी एयरलाइन सर्विस में किसी अन्य स्टाफ की तुलना में सबसे अधिक सैलरी पायलटों की होती है. भारत में प्रशिक्षित पायलटों की कमी काफी है. इसलिए इनकी मांग भी बनी रहती है. इन्हें केबिन क्रू या मेंटेंनेंस इंजीनियर की तुलना में अधिक सैलरी मिलती है. एअर इंडिया में सभी पायलटों की उम्र 58 वर्ष है. महामारी से पहले भी कंपनी ने अपने पायलटों को अनुबंध पर रखना शुरू किया था, लेकिन महामारी से पड़ रहे वित्तीय दबाव को घटाने के लिए इस सर्विस को बंद कर दिया गया था. गौरतलब है कि अन्य विमान कंपनियां पायलटों को 65 वर्ष की उम्र पर रिटायर करती हैं.

    Share:

    छाए रहे बादल, झमाझम बारिश का फिलहाल इंतजार

    Fri Jun 24 , 2022
    मंदसौर । जिले में मानसून सक्रिय (monsoon active) होने से पहले ही इंतजार करवा रहा है। अब तक जिले में एक बार भी झमाझम बारिश (drizzle rain) नहीं हुई है। हर दिन शहर में दोपहर बाद आसमान पर बादल डेरा डाले जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन बरसे नहीं है। आसमान में मंडराते बादल (floating […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved