• img-fluid

    पायलट की जिद के कारण एयरपोर्ट पर फंसे 3 सांसद समेत 100 यात्री, बोला- मेरी ड्यूटी खत्म हो गई

  • July 25, 2023

    अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात (Gujarat) के राजकोट एयरपोर्ट (Rajkot Airport) पर करीब 100 यात्री रविवार को अपनी फ्लाइट का इंतजार ही करते रहे। दरअसल एयर इंडिया (Air India) के पायलट (pilot) ने कह दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है इसलिए वह विमान नहीं उड़ाएगा। इसके बाद लोगों को एयरपोर्ट पर दो घंटे तक वैकल्पिक विमान का इंतजार करना पड़ा। इसमें भाजपा के कुछ सांसद भी शामिल थे।

    एयर इंडिया में बाद में खेद जताया और कहा कि कॉकपिट क्रू फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट के तहत आ गया था इसलिए उसे ड्यूटी खत्म करनी पड़ी। इस नियम में कोई परिवर्तन भी नहीं किया जा सकता। रात 8 बजे एयर इंडिया के विमान में करीब 100 यात्री सवार हुए। इसमें राजकोट के सांसद मोहनभाई कुंडारिया, जामनगर की सांसद पूनम बेन माडम और राज्यसभा सांसद उम्मीदवार केसरी देव सिंह शामिल थे।


    पायलट ने कह दिया कि उसकी शिफ्ट खत्म हो गई है। उसकी जिद के आगे प्रबंधन भी कुछ नहीं कर पाया। सांसदों ने भी कोशिश की कि किसी तरह विमान उड़ान भरे लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद जामनगर की सांसद पुनम बेग माडम ने जामनगर जाकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। राज्यसभा के उम्मीदवार केशरी देव सिंह ने अहमदाबाद से फ्लाइट ली। वहीं मोहनभाई कुंडारिया ने यात्रा कैंसल करदी।

    आम तौर पर अगर पता रहता है कि किसी पायलट की शिफ्ट खत्म होने वाली है तो उसके रिलीवर का इंतजाम किया जाता है लेकिन एयर इंडिया ने ऐसा नहीं किया था। पायलट ने कहा था कि डीजीसीए के तय समय के मुताबिक उसकी ड्यूटी खत्म हो गई थी। एयर इंडिया के पायलट ने बयान जारी कर कहा कि जिन यात्रियों को जल्दी दिल्ली जाना था उनको सड़क मार्ग से अहमदाबाद भेजा गया और वहां से फ्लाइट दिलाई गई। बाकी यात्रियों के लिए होटल में रुकने का इंतजाम किया गया।

    Share:

    कूनो में हुई चीतों की मौत की पता नही लग पायी वजह, भारत लाने से पहले संक्रमित होने की संभावना

    Tue Jul 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत में विलुप्‍त (extinct) हुए चीतों को फिर से बसाने के लिए भारत (India) सरकार ने कई महत्‍वपूर्ण कदम (step) उठाए हैं. इसके तहत अफ्रीकी देश नामीबिया (Namibia) से कुछ चीतों (Cheetahs) को भारत लाया गया था. इन्‍हें मध्‍य प्रदेश के कूनो (Kuno) नेशनल पार्क (park) में छोड़ा गया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved