• img-fluid

    एयर इंडिया या मजाक : 20 से नहीं शुरू होगी शारजाह फ्लाइट

  • December 15, 2021

    • लगातार दूसरी बार शारजाह फ्लाइट की घोषणा के बाद एयर इंडिया पीछे हटा
    • इससे पहले 1 नवंबर से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन शुरू करने से पहले ही कर दी थी निरस्त

    विकाससिंह राठौर,इंदौर। एयर इंडिया (Air India) ने 20 दिसंबर से इंदौर (Indore) से सप्ताह में दो दिन शारजाह (Sharjah) के लिए सीधी फ्लाइट (direct flight) शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन यह फ्लाइट नहीं शुरू होगी। यह फ्लाइट कब शुरू होगी या होगी भी या नहीं इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। एयर इंडिया (Air India) द्वारा लगातार दूसरी बार ऐसा किया जा रहा है जब शारजाह फ्लाइट की घोषणा के बाद कंपनी अपने फैसले को वापस ले रही है।


    देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस (Government airlines) रही एयर इंडिया (Air India) अपने मिसमैनेजमेंट की वजह के मजाक बनती जा रही है। कंपनी ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि 1 नवंबर से इंदौर (Indore) से शारजाह (Sharjah) के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। लेकिन कंपनी ने 29 अक्टूबर को इसे निरस्त करने की घोषणा कर दी थी। इस पर कंपनी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कंपनी ने 10 दिसंबर को दोबारा घोषणा करते हुए कहा कि 20 दिसंबर से इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित की जाएगी। इसके लिए कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Authority) को प्रस्तावित शेड्यूल भी भेजा, जिस पर प्रबंधन ने मंजूरी भी दे दी। लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर इस फ्लाइट को शुरू करने के इनकार कर दिया है। एयरपोर्ट प्रबंधन और एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की बीच हुई चर्चा में कंपनी अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी अभी इस फ्लाइट को शुरू नहीं करेगी।

    पहले विमान और अब क्रू की कमी की बात आई सामने
    इस फ्लाइट के शुरू होने को लेकर इस बार शुरू से ही संशय की स्थिति थी। एजेंट्स (agents) ने भी कहा था कि जब तक कंपनी टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं करती तब तक इसके शुरू होने पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पिछली बार जहां इस फ्लाइट को ना चलाने जाने के पीछे विमानों (aeroplanes) की कमी की बात सामने आई थी। वहीं इस बार बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट के संचालन के लिए कंपनी के पास क्रू (पायलट सहित अन्य फ्लाइट स्टाफ) की उपलब्धता नहीं है। बताया जा रहा है कि कंपनी का हायर मैनेजमेंट बार-बार सिर्फ स्लाट्स की स्थिति जानने के लिए प्रस्ताव दे रहा है लेकिन संसाधनों की कमी के चलते फ्लाइट का संचालन नहीं कर पा रहा है, जबकि अगर कंपनी इस फ्लाइट को शुरू करती है तो काफी मुनाफा कमा सकती है।

    Share:

    एक करोड़ की रजिस्ट्री करवाई थी, नौ करोड़ का हुआ था खेल

    Wed Dec 15 , 2021
    छह साल बाद विकास अपार्टमेंट जमीन घोटाले में जांच के बाद केस दर्ज, एक अधिकारी हो चुका है रिटायर इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने विकास अपार्टमेंट सोसायटी (Apartment Society) की तीन एकड़ जमीन गलत तरीके से बेचने के मामले में बिल्डर और तीन विभागों के अधिकारियों (builder and three departments officers) के खिलाफ भ्रष्टाचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved