img-fluid

एयर इंडिया की अधिकारी और अहिल्याबाई होलकर का पार्किंग स्टाफ का विवाद

October 08, 2021

गाड़ी कहीं और पार्क करने की बात पर विवाद
इंदौर।  इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पार्किंग स्टाफ (Parking Staff) के व्यवहार पर एक बार फिर उंगलियां उठने लगी हैं। इस बार एयर इंडिया (Air India) की एक महिला अधिकारी के साथ पार्किंग स्टाफ द्वारा बदतमीजी की गई। इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि महिला अधिकारी ने पुलिस (Police) को फोन कर बुला लिया।


विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले करीब एक साल से एक निजी कंपनी पार्किंग (Private Company Parking) का काम संभाल रही है। इससे पहले कोई ठेकेदार न मिलने पर विमानतल प्रबंधन (Airport Management)  खुद ही यह व्यवस्था संभाल रहा था। नई कंपनी आने के बाद से विमानतल पर एक बार फिर पार्किंग को लेकर विवाद की स्थिति बनने लगी है। ताजा मामले में दो दिन पहले एयर इंडिया की अधिकारी अनीता बघेल (Officer Anita Baghel) जब अपनी गाड़ी पार्क कर रही थीं, तब पार्किंग स्टाफ ने वहां गाड़ी पार्क करने से इनकार करते हुए कहीं और पार्क करने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्टाफ का व्यवहार बहुत ही खराब था और वह बदतमीजी कर रहा था। इस पर उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने गाड़ी गलत पार्क की है तो रांग पार्किंग का चालान बना सकता है, लेकिन बदतमीजी से बात नहीं कर सकता। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो उन्होंने डायल-100 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। यह देख कंपनी के बड़े अधिकारी भी मौके पर आ गए। पुलिस ने स्टाफ को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गई। इस दौरान पार्किंग के अधिकारियों ने महिला अधिकारी से माफी मांगी और कहा कि आगे से स्टाफ का व्यवहार ऐसा नहीं रहेगा। इस पर महिला अधिकारी ने पुलिस से शिकायत वापस ले ली।


पार्किंग से गाडिय़ां हो रहीं चोरी
उन्होंने बताया कि एयरलाइंस स्टाफ होने के बाद भी कंपनी पार्किंग शुल्क लेती है और इसके बाद भी वाहन चोरी (Vehicle Theft) और उनमें तोडफ़ोड़ की घटनाएं होती रहती हैं। कुछ दिन पहले कंपनी के ही एक अधिकारी की गाड़ी पार्किंग से चोरी भी हो चुकी है। ऐसे मामलों पर कंपनी कोई ध्यान नहीं देती। उन्होंने बताया कि उनके साथ ही इंडिगो और अन्य कंपनी के अधिकारी भी इस बात की शिकायत एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) से भी कर चुके हैं।

Share:

INDORE एमवाय में 120 बिस्तरों का नया वार्ड

Fri Oct 8 , 2021
कमिश्नर की पहल रंग लाई इंदौर। एमवाय अस्पताल ( MY hospital) में 120 बिस्तरों ( beds)  वाला नया मेडिकल वार्ड (new medical ward) बनाया जा रहा है। यह वार्ड नए साल 2022 की शुरुआत तक बन कर तैयार हो जाएगा। एमवाय प्रशासन ( my administration)  के अनुसार यह नया वार्ड निजी अस्पतालों (Hospital)  की तर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved