नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया (Air India) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers protest)के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली की सीमाएं सील होने के चलते प्रभावित होने वाले यात्रियों को मुफ्त में अपना यात्रा कार्यक्रम नए सिरे से तय करने की पेशकश की है।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी और यातायात प्रभावित हुआ। ऐसे में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली की यात्रा करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ दिल्ली की सीमाएं बंद होने से दिल्ली-एनसीआर में यातायात बाधाओं को देखते हुए हम प्रभावित यात्रियों को उनका यात्रा कार्यक्रम फिर से तय करने (बदल कर दूसरी तिथि का टिकट लेने) की अनुमति देते हैं। इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।’’ बतादें कि यह छूट 26 नबंवर 2020 को दिल्ली हवाई अड्डे से की जाने वाली उड़ानों पर लागू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved