• img-fluid

    एयर इंडिया को पिछले 1 साल मे हुआ 3,600 करोड़ रुपये का नुकसान

  • December 30, 2020

    नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को पिछले वित्त वर्ष में 3,600 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बंसल ने कहा ‘‘एयर इंडिया और उसकी पाँच उपांगी कंपनियों के वित्त वर्ष 2019-20 के वित्तीय लेखाजोखा को अंतिम रूप दिया जा चुका है। पिछले साल 3,600 करोड़ रुपये का नकद नुकसान हुआ। यह उससे एक साल पहले की तुलना में कम में कम है।’’

    एयर इंडिया पर पहले से ही हजारों करोड़ रुपये की देनदारी है। उसके विनिवेश की प्रक्रिया अभी जारी है जिसमें एयर इंडिया और उसकी दो उपांगी कंपनियों में एयर इंडिया की पूरी हिस्सेदारी बेची जायेगी। पुरी ने बताया कि इसके लिए ‘‘कई अभिरुचि पत्र’’ आये हैं और पांच जनवरी तक उनमें पात्र बोलीदाताओं का चयन करके वित्तीय बोली आमंत्रित की जायेगी। वित्तीय बोली जमा कराने के लिए 90 दिन का समय दिया जायेगा।

    बंसल ने बताया कि कोविड-काल में उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ सरकारी एयरलाइंस के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कोई आँकड़ा साझा नहीं किया, लेकिन कहा ‘‘हमारे लिए दूसरी तिमाही पहली तिमाही से बेहतर रही और तीसरी तिमाही दूसरी तिमाही से बेहतर है।’’ उन्होंने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया समूह ने अब तक 6,250 से अधिक उड़ानों का संचालन किया है। इनमें 10 लाख यात्री स्वदेश आये हैं जबकि साढ़े छह लाख यात्री विदेश गये हैं।

    Share:

    तानसेन समारोहः आज सुर सम्राट की जन्मस्थली बेहट में सजेगी संगीत सभा

    Wed Dec 30 , 2020
    ग्वालियर। संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित पांच दिवसीय तानसेन समारोह का आज (बुधवार को) समापन होगा। इससे पहले समारोह की आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में प्रात:काल 10 बजे झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। इस सभा में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved