• img-fluid

    आज आखरी बार बुधवार को दुबई जाएगी एयर इंडिया की फ्लाइट

  • March 23, 2022

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से आज दोपहर आखरी बार बुधवार को एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट दुबई रवाना होगी और रात को वापस आएगी। एयर इंडिया ने इस फ्लाइट (Flight) का शेड्यूल बदल दिया है, जिसके तहत 28 मार्च से दुबई (Dubai) फ्लाइट सोमवार को इंदौर से दुबई (Dubai) जाएगी और शनिवार को दुबई से वापस इंदौर आएगी। आज दुबई जाने वाले 162 सीटर विमान में कुल 159 यात्री दुबई जाएंगे। इसमें 143 यात्री इंदौर से और 16 यात्री बैंगलुरू से होंगे।


    एयर इंडिया (Air India) ने लॉक डाउन (Lockdown) के बाद 1 सितंबर 2021 से इंदौर से दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) को दोबारा शुरू किया था। पहले जहां यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलती थी, वहीं 1 सितंबर से इसे सप्ताह में सिर्फ एक दिन बुधवार को चलाया जा रहा है। जिसके तहत विमान सुबह 12.35 बजे इंदौर से दुबई रवाना होता है और रात 8.30 बजे दुबई से इंदौर वापस आता है। 27 मार्च से लागू होने जा रहे समर शेड्यूल में एयर इंडिया (Air India) ने इस फ्लाइट के दिन और समय को बदल दिया है। इसके तहत 28 मार्च से यह फ्लाइट हर सोमवार को शाम 4.05 बजे इंदौर से रवाना होगी और दुबई के समयानुसार शाम 5.55 बजे वहां पहुंचेगी। वहीं 2 अप्रैल से हर शनिवार यह फ्लाइट दुबई से वहां से समयानुसार 2.55 बजे रवाना होगी और शाम 7.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। दोनों और यात्रा का समय 3.20 घंटे होगा। फ्लाइट के दिन और समय में हुए बदलाव को ट्रेवल एजेंट्स 9Travel Agents) ने काफी अच्छा बताया है। एजेंट्स का कहना है कि यूएई टूर चार दिनों का होता है। नए शेड्यूल में आसानी से पर्यटक सोमवार को जाकर शनिवार को वापस आ सकेंगे।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से की फोन पर चर्चा

    Wed Mar 23 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) से फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन की स्थिति (status of ukraine) पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने विवाद को समाप्त करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved