जयपुर । लंदन से दिल्ली जा रही (Going from London to Delhi) एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट (Air India Flight Pilot) ने जयपुर से प्लेन को आगे ले जाने से (To Take the Plane Beyond Jaipur) इनकार कर दिया (Refused) । पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है। लिहाजा, वो प्लेन को आगे नहीं ले जा सकता ।
एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्रियों को करीब छह घंटे इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। दरअसल, दिल्ली में खराब मौसम के कारण रविवार को तीन अंतरराष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया था। इसमें एयर इंडिया की दो, स्पाइसजेट की दो और गल्फ स्ट्रीम की एक फ्लाइट शामिल थी।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 लंदन से सुबह 6:00 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी। इसी बीच खराब मौसम के कारण फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जबकि, डायवर्ट की जाने वाली एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। गल्फ स्ट्रीम की फ्लाइट बहरीन से दिल्ली और स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पुणे तो दूसरी गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी।
इसी बीच एयर इंडिया की लंदन से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद यात्रियों ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को ट्वीट किया। इसके बाद एयर इंडिया ने जवाब देते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिया। इसके बावजूद लोगों को छह घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में एयर इंडिया ने कुछ यात्रियों को वॉल्वो बस और कुछ को कैब से दिल्ली भेजा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved