img-fluid

उड़ान के दौरान हवा में ही इंजन बंद, एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

January 07, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली आ रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया के एक विमान के बीच हवा में तकीनीकी खराबी की वजह से इंजन बंद होने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट 2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों का कहना है कि विमान कुछ समय तक बेंगलुरु शहर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद करीब एक घंटे बाद वापस लौट आया.

एक अन्य सूत्र ने बताया, “यह घटना परसों की है. हमारे पास कोई तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.” उन्होंने यह भी बताया कि इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना को लेकर एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान जारी नहीं की गई है.


सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट 2820 को बेंगलुरु से शाम 5.45 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन इसने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) से शाम 7.09 बजे उड़ान भरी. लेकिन यह हवा में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद रात 8:11 बजे बेंगलुरु वापस लौट आई.

विमान में सवार एक यात्री ने घटना के बारे में बताया, “एक घंटे की अफरातफरी के बाद, फ्लाइट सुरक्षित रूप से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर वापस आ गई. सेफ लैंडिंग कराने के लिए हम कैप्टन का धन्यवाद करते हैं. सुरक्षा कर्मचारी भी इस दौरान हाई अलर्ट पर थे.”

एयरपोर्ट पर ही विमान करीब 3 घंटे तक रूका रहा. फिर देर रात करीब 11.47 बजे केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसे रवाना किया गया और कल सोमवार (6 जनवरी) तड़के सुबह 2.02 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया.

एयर इंडिया के A320 नियो प्लेन CFM लीप इंजन द्वारा संचालित होता है. जबकि अन्य एयरलाइन्स द्वारा ए320 नियो प्लेन में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) इंजन के विपरीत, सीएफएम लीप इंजन को अहम तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

Share:

डोनाल्ड ट्रंप का बाइडन पर बड़ा आरोप, कहा- वह सत्ता के हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कर रहे हरसंभव कोशिश

Tue Jan 7 , 2025
वॉशिंगटन। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। इससे पहले, रिपब्लिकन नेता ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप का कहना है कि डेमोक्रेटिक नेता सत्ता के हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हाल के दिनों में जलवायु और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved