img-fluid

इंजन में आग लगने के बाद अबू धाबी हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की

February 03, 2023


नई दिल्ली । एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान (Air India Express Flight) के इंजन में आग लगने के बाद (After Engine Fire) शुक्रवार को (On Friday) अबू धाबी हवाईअड्डे पर (At Abu Dhabi Airport) इमरजेंसी लैंडिंग की गई (Made Emergency Landing) ।


नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, अबू धाबी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 उड़ान अपनी चढ़ाई के दौरान 1,000 फीट की ऊंचाई पर थी, तभी यह घटना हुई। विमान में आपात स्थिति की घोषणा की गई, जिसके बाद विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार 184 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

मंत्रालय ने आगे कहा, “कुछ तकनीकी बाधाओं के लिए उड़ान के चालक दल को कार्रवाई करने की आवश्यकता हो सकती है जैसे एयर टर्न बैक, निरस्त टेक-ऑफ, या ऑपरेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर जाना और आमतौर पर गंभीर घटनाओं/दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया जाता है। विमान के आगे संचालन से पहले निर्माता द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के आधार पर ऑपरेटर तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए एक्शन लेते हैं।”

2021-22 के दौरान तकनीकी खराबी की कुल 1,090 घटनाएं दर्ज की गई थीं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि तकनीकी खराबी विमान में लगे सिस्टम या उपकरण या पुर्जो के अनुचित कामकाज/खराबी के कारण हो सकती है।

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के मामले में

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को 2002 के गुजरात दंगों पर बनी (Based on the 2002 Gujarat Riots) बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने (Ban on BBC Documentary) के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर (On Petitions Challenging the Decision of the Center) नोटिस भेजा (Sends Notice) । शीर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved