• img-fluid

    Air India Express: बंगलूरू से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  • May 19, 2024


    बंगलूरू. बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) काफी चर्चाओं में हैं। पहले बड़े स्तर पर उड़ानों को रद्द (canceled flights) करने के लिए सुर्खियां बंटोरी थीं। वहीं अब इसके एक विमान (plane) के इंजन में आग (fire) लगने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे देर रात बंगलूरू में उतारा गया।


    सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
    बता दें, विमान बंगलूरू से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की बंगलूरू हवाईअड्डे पर आपातलीन लैंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गई। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

    एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी 179 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कुछ मिनट बाद घटना का पता चला था।

    दाहिने इंजन में आग
    बयान में कहा गया, ‘उड़ान IX 1132, रात 11.12 बजे बंगलूरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद जब जहाज पर चालक दल ने दाहिने इंजन में आग देखी गई। इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को इसकी सूचना दी गई।’

    कहा गया है कि लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की संदिग्ध लपटों की वजह से बंगलूरू-कोच्चि उड़ान को वापस लाया गया और एहतियातन लैंडिंग की गई। किसी को कोई चोट नहीं आई। विमान से सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया था।

    एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मांगी माफी
    एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि असुविधा के लिए हमें खेद है और हम अपने मेहमानों को जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

    Share:

    मुस्लिम महिलाओं की संघर्ष की कहानी है ‘हमारे बारह‘ अनु कपूर का दिखा खूंखार अंदाज

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अनु कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी (New Delhi)  स्टारर फिल्म ‘हमारे बारह’ ऐलान के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के चर्चा में होने के कई कारण हैं. हाल ही में फिल्ममेकर्स ने पोस्टर्स रिलीज किए थे जिसके बाद से दर्शक फिल्म का ट्रेलर और टीजर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved