नई दिल्ली (New Delhi)। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) मैनेजमेंट (Management) और ‘बीमार’ केबिन क्रू (‘sick’ Cabin Crew) के बीच गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया। एयरलाइन सभी 25 बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करने पर सहमत हो गया है। इसके बाद केबिन क्रू तुरंत काम पर लौट आया है। शुक्रवार यानी आज दोपहर से फ्लाइट कैंसिलेशन कम हो जाएगी। रविवार तक 350 से 400 डेली फ्लाइट्स के अपने तय शेड्यूल से उड़ेंगी।
तीन दिनों में 175 उड़ानें रद्द:
बता दें केबिन क्रू ने मंगलवार शाम को सामूहिक रूप से बीमार होने की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था। इसके कारण अगले तीन दिनों में 175 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरलाइन ने बुधवार को 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किया था। एयर इंडिया और विस्तारा गुरुवार को फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए आगे आए। विस्तारा ने प्रभावित यात्रियों के लिए बेंगलुरु-कोच्चि-बेंगलुरु मार्ग पर अपने 299 सीटों वाले वाइड-बॉडी बोइंग 787 का संचालन किया।
कर्मचारियों और मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों के बीच एक लंबी बैठक के बाद मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) द्वारा संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किया गया। इसमें विमानन मंत्रालय ने गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस फैसले से समर ट्रैवेल सीजन में यात्रियों की परेशानियां भी दूर होंगी।
केबिन क्रू की समस्याओं का होगा समाधान
सीएलसी ने दोनों पक्षों को गुरुवार दोपहर 2 बजे एक समझौता बैठक में भाग लेने के लिए कहा था। सीएलसी की अपील पर मैनेजमेंट 25 केबिन क्रू को तुरंत बहाल करने पर सहमत हुआ, जिन्हें 7 और 8 मई को बीमार होने की सूचना देने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। प्रबंधन सेवा नियमों के अनुसार इन केबिन क्रू के मामलों की समीक्षा करेगा। मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया कि प्रबंधन के समक्ष और सुलह कार्यवाही के दौरान उठाए गए केबिन क्रू के सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।
रद्द उड़ानों को बहाल होने की उम्मीद
सीएलसी ने दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित एक नोट में कहा, बीमार होने पर तुरंत फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे। सुलह की कार्यवाही 28 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संकट के समाधान की जानकारी रखने वाले एयरलाइन सूत्रों ने कहा, “हम शुक्रवार दोपहर से रद्द उड़ानों को बहाल करना शुरू कर देंगे और रविवार तक सामान्य हो जाएंगे।जिन भी मुद्दों को हल करने की जरूरत है, उनका समाधान किया जाएगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved