• img-fluid

    एयर इंडिया ने बैंकॉक एयरवेज के साथ इंटरलाइन साझेदारी की

  • September 08, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) ने बैंकॉक एयरवेज (Bangkok Airways) के साथ इंटरलाइन साझेदारी की है। इससे एयरलाइन के ग्राहकों को थाईलैंड की राजधानी (Capital of Thailand) से 10 दक्षिण पूर्व एशियाई गंतव्यों के लिए निर्बाध संपर्क की सुविधा मिलने लगेगी।

    एयर इंडिया ने गुरुवार को एक्स पोस्ट पर जारी ट्वीट में बताया कि हमें अपने नवीनतम इंटरलाइन पार्टनर बैंकॉक एयरवेज का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह आपके लिए बैंकॉक के माध्यम से थाईलैंड, लाओस और कंबोडिया के 10 अन्य गंतव्यों के लिए सुपर सुविधाजनक कनेक्शन प्रदान करता है। इसकी टिकट बिक्री के लिए बुकिंग अब खुली है।


    इसके अलावा दोनों विमानन कंपनियों ने एक विशेष प्रोरेट समझौता भी किया है, जो उन्हें एक-दूसरे के नेटवर्क को कवर करने वाले मार्गों पर ‘किराया के माध्यम से’ फाइल करने की अनुमति देता है। इस व्यवस्था का मतलब होता है कि एक यात्री को अपने यात्रा कार्यक्रम में सभी गंतव्यों को कवर करने वाले एक टिकट के लिए एक ही किराये का भुगतान करना होगा।

    उल्लेखनीय है कि यह साझेदारी एयर इंडिया के यात्रियों को बैंकॉक एयरवेज के रूट नेटवर्क पर थाईलैंड, लाओस और कंबोडिया के 10 गंतव्यों से एयरलाइन के बैंकॉक, हांगकांग और सिंगापुर गेटवे के माध्यम से सुविधाजनक कनेक्शन लेने में सक्षम बनाएगी। दरअसल, एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से बैंकॉक के लिए दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से सिंगापुर के लिए और दिल्ली से हांगकांग के लिए हफ्ते में तीन बार दैनिक उड़ानें संचालित करती है।

    Share:

    हमारी सनातन संस्कृति दुनिया को दिखाएगी राह: मुख्यमंत्री शिवराज

    Fri Sep 8 , 2023
    – मुख्यमंत्री निवास में देर रात तक गूंजे श्रीकृष्ण भक्ति और आराधना के स्वर भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण (lord shri krishna) ने कहा था कि धर्म की रक्षा और दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार जन्म लेता रहूँगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved