नई दिल्ली । पिछले दिनों टाटा ग्रुप (Tata Group) में वापस आई एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारी अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा ( Insurance) जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ के दायरे में आ गए हैं। ईपीएफओ Employees Provident Fund Organization ने कहा है कि विमानन कंपनी (Aviation Company) ने बीते दिसंबर में लगभग 7,453 कर्मचारियों के लिए अंशदान दिया है। एयर इंडिया ने ईपीएफओ सुविधा के लिए आवेदन किया था, जिसकी उसे अनुमति दे दी गई है।
दरअसल, ईपीएफओ के अनुसार एयर इंडिया के ये कर्मचारी अब कई लाभ के हकदार होंगे। उन्हें अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों में उनके वेतन के 12 प्रतिशत पर अतिरिक्त दो प्रतिशत नियोक्ता योगदान मिलेगा। एयर इंडिया के कर्मचारी (Air India Employees) इससे पहले वर्ष 1925 के पीएफ अधिनियम के तहत आते थे, जहां पीएफ में नियोक्ता कंपनी और कर्मचारियों का योगदान 10-10 प्रतिशत का था। अब इन कर्मचारियों पर ईपीएफ योजना 1952, ईपीएस 1995 (कर्मचारी पेंशन योजना) और ईडीएलआइ 1976 (समूह बीमा) लागू होंगे।
पीएफ अधिनियम, 1925 के मुताबिक भविष्य निधि का लाभ उपलब्ध था, लेकिन कोई वैधानिक पेंशन योजना या बीमा योजना नहीं थी। कर्मचारी स्वयं अंशदायी वार्षिकी आधारित पेंशन योजना में शामिल होते थे। योजना के नियमों के आधार पर, कर्मचारियों को जमा राशि का भुगतान किया जाता था। वहीं, किसी सदस्य की मृत्यु के मामले में कोई न्यूनतम पेंशन गारंटी और कोई अतिरिक्त फायदा नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved