img-fluid

एयर इंडिया के कर्मचारी अब ईपीएफओ के दायरे में, मिलेंगे ये सभी लाभ

January 30, 2022

नई दिल्‍ली । पिछले दिनों टाटा ग्रुप (Tata Group) में वापस आई एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारी अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा ( Insurance) जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ के दायरे में आ गए हैं। ईपीएफओ Employees Provident Fund Organization ने कहा है कि विमानन कंपनी (Aviation Company) ने बीते दिसंबर में लगभग 7,453 कर्मचारियों के लिए अंशदान दिया है। एयर इंडिया ने ईपीएफओ सुविधा के लिए आवेदन किया था, जिसकी उसे अनुमति दे दी गई है।

दरअसल, ईपीएफओ के अनुसार एयर इंडिया के ये कर्मचारी अब कई लाभ के हकदार होंगे। उन्हें अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों में उनके वेतन के 12 प्रतिशत पर अतिरिक्त दो प्रतिशत नियोक्ता योगदान मिलेगा। एयर इंडिया के कर्मचारी (Air India Employees) इससे पहले वर्ष 1925 के पीएफ अधिनियम के तहत आते थे, जहां पीएफ में नियोक्ता कंपनी और कर्मचारियों का योगदान 10-10 प्रतिशत का था। अब इन कर्मचारियों पर ईपीएफ योजना 1952, ईपीएस 1995 (कर्मचारी पेंशन योजना) और ईडीएलआइ 1976 (समूह बीमा) लागू होंगे।



कर्मचारियों को 1,000 रुपये न्यूनतम मासिक पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु के मामले में परिवार और आश्रितों को पेंशन उपलब्ध होगी। किसी कर्मचारी की मृत्यु के मामले में एक सुनिश्चित बीमा लाभ न्यूनतम 2.50 लाख रुपये और अधिकतम सात लाख रुपये की सीमा में उपलब्ध होगा। इस लाभ के लिए ईपीएफओ कर्मचारियों से कोई प्रीमियम नहीं लेता है। मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 1952-53 से, एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस दो भिन्न कंपनियां थीं। जिन्हें पीएफ अधिनियम, 1925 के अंतर्गत कवर किया गया था। साल 2007 में, दोनों कंपनियों का एयर इंडिया लिमिटेड में विलय हो गया।

पीएफ अधिनियम, 1925 के मुताबिक भविष्य निधि का लाभ उपलब्ध था, लेकिन कोई वैधानिक पेंशन योजना या बीमा योजना नहीं थी। कर्मचारी स्वयं अंशदायी वार्षिकी आधारित पेंशन योजना में शामिल होते थे। योजना के नियमों के आधार पर, कर्मचारियों को जमा राशि का भुगतान किया जाता था। वहीं, किसी सदस्य की मृत्यु के मामले में कोई न्यूनतम पेंशन गारंटी और कोई अतिरिक्त फायदा नहीं था।

Share:

अब निमोनिया, अस्थमा समेत कई बीमारियों का इलाज होगा आसान, संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया ऐसे कर सकेंगे खत्‍म

Sun Jan 30 , 2022
क्वींसलैंड। शोधकर्ताओं ने आखिर वह तरीका खोज ही लिया है, जिससे लाखों लोगों को श्वसन तंत्र (respiratory system) के संक्रमण से बचाया (prevent infection) जा सके। इंसानों के शरीर में सहज रूप से मिलने वाला हीमोफिल्स इन्फ्लुएंजा बैक्टीरिया (Haemophiles Influenza Bacteria) असल में वक्त और हालात के मुताबिक अपना रूप बदलकर श्वसन तंत्र (respiratory system) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved