इंदौर। इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) के बीच चलने वाली सेंट्रल इंडिया (Central India) की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) के डेढ़ माह से ज्यादा के लिए बंद होने का कारण दुबई में एक रनवे के बंद होने के रूप में सामने आया है। दुबई के उत्तरी रनवे (Runway) के सुधार कार्य को लेकर 45 दिनों तक रनवे बंद रहेगा। इस दौरान यहां से उड़ानों का संचालन नहीं होगा। चौंकाने वाली बात यह है कि एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने दुबई जाने वाली अपनी उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर शिफ्ट करते हुए यात्रियों को रीबुकिंग (Rebooking) का विकल्प भी दिया है, लेकिन एयर खुद इससे चूक गया और इंदौर की फ्लाइट (Flight) को निरस्त कर दिया गया है। इससे आम यात्रियों से लेकर ट्रेवल एजेंट्स तक नाखुश हैं और वे सांसद से लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर तक से इस फ्लाइट को दुबई के नजदीक किसी अन्य एयरपोर्ट (Airport) से चलाने की मांग करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) के बीच हर सोमवार को फ्लाइट चलती है। वहीं शनिवार को दुबई (Dubai) से फ्लाइट वापस इंदौर आती है। कंपनी ने 2 मई से 26 जून के बीच के इस फ्लाइट के सभी फेरों को निरस्त कर दिया है। कंपनी द्वारा इसके लिए कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया। हाल ही में सामने आया है कि दुबई के उत्तरी रनवे पर सुधार कार्य के लिए इसे 9 मई से 22 जून के बीच बंद किया जा रहा है। इसके कारण ही इस उड़ान को बंद किया गया है। ऐसा सिर्फ इस उड़ान के साथ ही नहीं, बल्कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी उड़ानों के साथ हुआ है। लेकिन ज्यादातर एयरलाइंस ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों को दुबई के दूसरे एयरपोर्ट अल-मखतुम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दुबई वल्र्ड सेंटर), शारजाह और अबूधाबी में शिफ्ट कर दिया है। खुद एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ानों को यहां शिफ्ट किया है और उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को अपना टिकट नई उड़ानों में रीबुक करवाने की सुविधा भी दी है। लेकिन एयर इंडिया ने इंदौर-दुबई फ्लाइट को कहीं और शिफ्ट करने के बजाय सीधे बंद कर दिया, जबकि यह सेंट्रल इंडिया की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। इससे दुबई जाने-आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सिंधिया से करेंगे फ्लाइट को कहीं शिफ्ट करवाने की मांग
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित ज्यादातर एयरलाइंस ने रनवे बंद होने के कारण उड़ानों को बंद करने के बजाय अन्य एयरपोर्ट पर शिफ्ट किया है। एयर इंडिया भी इंदौर की उड़ान के लिए ऐसा कर सकती थी, लेकिन ऐसा न किए जाने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर एसोसिएशन की ओर से सांसद शंकर लालवानी से मिलकर उनसे और उनके माध्यम से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस फ्लाइट को बंद किए जाने के बजाय इस अवधि के दौरान शारजाह या किसी अन्य एयरपोर्ट से संचालित किए जाने की मांग की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved