img-fluid

Air India ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

September 29, 2023

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण वित्तीय पट्टा लेनदेन के माध्यम से एचएसबीसी के साथ किया गया है। गिफ्ट सिटी के माध्यम से पहला चौड़ी बॉडी वाले विमान का पट्टा है। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि लेनदेन एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया गया। एयर इंडिया के 470 विमानों की सौदे का यह पहला वित्तीय लेनदेन भी है।

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया को उम्मीद है कि सौदे के तहत पहला ए350-900 विमान इस साल के अंत तक भारत पहुंच सकता है। एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफोर्मेशन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक लेनदेन, गिफ्ट सिटी से हमारे विमान पट्टे के व्यवसाय की शुरुआत है। एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड, एयर इंडिया की पहली कंपनी है जो चौड़ी बॉडी वाले विमानों का वित्तपोषण कर रही है। इससे हमें भविष्य में हमारे और हमारे सहयोगियों के लिए विमान वित्तपोषण रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।


वहीं देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण यानी कि गिफ्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक दीपेश शाह ने कहा कि वह विमानों के पट्टे और वित्तपोषण के लिए अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर एक रेगुलेटरी विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया द्वारा विमानों के वित्तपोषण और पट्टे के लिए गिफ्ट सिटी में एक वित्तीय कंपनी की स्थापना करना, गिफ्ट सिटी को विमानों के पट्टे और वित्तपोषण के लिए दुनिया भर में महत्वपूर्ण जगह बनाने में अहम साबित होगा।

बता दें कि एयर इंडिया ने छह ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से पांच की डिलीवरी मार्च 2024 तक होनी है। इसके अलावा कंपनी ने 470 नए विमानों का भी ऑर्डर दिया है, जिनमें 34 ए350-1000, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, 10 बोइंग 777एक्सएस, 140 ए320 नियोज, 70 ए321 नियोज और 190 बोइंग 737मैक्स विमान शामिल हैं। एयर इंडिया ने जून में ही एयरबस और बोइंग से इन विमानों की खरीद के खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। फिलहाल एयर इंडिया के पास 116 विमान हैं, जिनमें 49 चौड़ी बॉडी वाले विमान हैं।

Share:

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के पास भीषण बम विस्फोट, 52 लोगों की मौत; 25 घायल

Fri Sep 29 , 2023
इस्लामाबाद। बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को एक भीषण बम विस्फोट हुआ। इस दौरान कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट उस मस्जिद के पास हुआ, जहां लोग ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved