नई दिल्ली। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एयरलाइन की कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। विल्सन की जगह मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल लेंगे, जो पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में हैं। अग्रवाल चेयरमैन की भूमिका संभालेंगे और एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी के पद पर भी बने रहेंगे। यह खबर टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइनों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) के अक्तूबर 2024 में विलय के छह महीने बाद आई है।
विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे ज्ञापन में कहा, “आप अच्छी तरह से जानते होंगे, पिछले 18 महीनों में हमने एयर इंडिया समूह के परिवर्तन और पुनर्निर्माण के लिए कई संरचनात्मक बदलाव पूरे किए हैं। इनमें हमारी चार एयरलाइनों का विलय कर दो बनाना, गुरुग्राम में हमारी गैर-उड़ान टीमों को एक करना और एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों की नेतृत्व टीमों को तरोताजा करना शामिल है।” विल्सन ने कहा, “हमने प्रत्येक एयरलाइन और समग्र समूह के लाभ के लिए, सभी कार्यों में हमारी पूर्ण सेवा और कम लागत वाली एयरलाइनों के बीच संचार, सहयोग और समन्वय को बेहतर बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved