• img-fluid

    एयर इंडिया के केबिन क्रू ने मलाशय में छिपाकर लाई सोना, एयरपोर्ट पर अरेस्‍ट; ऐसे खुली पोल

  • May 31, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । केरल के कन्नूर एयरपोर्ट(Kannur Airport in Kerala) पर एयर इंडिया(Air India) के एक केबिन क्रू (Cabin Crew)के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद (Gold recovered)किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह 1 किलो सोना गुदा में छिपाकर तस्करी के फिराक में था। डीआरआई अधिकारियों ने 26 साल की सुरभि खातून से पूछताछ की। मंगलवार को वह मस्कैट से कन्नूर पहुंची थी। जांच में पता चला कि वह 960 किलोग्राम सोना रेक्टम में छिपाकर लाई थी।

    एयरहोस्टेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    बाद में खातून को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत की मांग की गई। महिला एयरहोस्टेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुतबिक जांच में पता चला है कि वह पहले से ही सोना तस्करी कर रही थी और कई बार सोना ला चुकी थी। सूत्रों का कहना है कि इसमें केरल का ही कोई गैंग शामिल हो सकता है।

    भारत में यह पहला मामला


    जानकारी के मुताबिक भारत में यह पहला मामला है जब किसी चालक दल के ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है जो रेक्टम में सोना छिपाकर लाया हो। आरोपी एयर होस्टेस को डीआरआई ने कोच्चि की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा था। आरोपी महिला कोलकाता की रहने वाली है।

    इससे पहले शशि थरुर के असिस्‍टेंट हुए थे अरेस्‍ट

    बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के असिस्टेंट को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। यह मामला भी सोने की तस्करी से जुड़ा है। उनके पास सीमा से ज्यादा सोना था। वह दुबई से भारत लौटे थे। थरूर ने इस बारे में बताया कि वह स्टाफ का पूर्व सदस्य था। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक थरूर के पीएम शिव कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिव कुमार के पास से आधा किलो सोना मिला है। सोने की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। इस हिसाब से कन्नूर एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

    Share:

    हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेजी; सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 22600 पार

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 22600 पार। पांच दिन बाद शेयर मार्केट में बहार लौटी है। सेंसेक्स 573 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74458 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसद से अधिक ऊपर चढ़ चुके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved