• img-fluid

    अगले साल एक हो जाएगी एयर इंडिया और विस्तारा

  • November 29, 2022

    नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) का विलय होने जा रहा है. मार्च 2024 तक यह दोनों एयरलाइन (airline) एक हो जाएंगी. टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस (Tata Sons and Singapore Airlines) की यह एयरलाइन कंपनियां अब एक साथ काम करेंगी. समूह ने इसी साल एअर इंडिया का अधिग्रहण (Acquisition of Air India) पूरा किया था. विस्तारा एयरलाइंस टाटा समूह के सह-स्वामित्व (Co-ownership) वाली कंपनी है. सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा संस ने विस्तारा को अब एअर इंडिया में मिलाने का फैसला किया है.

    विस्तारा के विलय के बाद एअर इंडिया (Air India and Vistara Merger) देश की सबसे बड़ी फुल कैरियर एयरलाइंस होगी, जो देश के साथ दुनियाभर में अपनी सेवाएं देगी. विस्तारा एयरलाइंस में अभी टाटा समूह की 49 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में उसके पास महज 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी. नई कंपनी में सिंगापुर एयरलाइंस 2,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.


    विस्तारा और एअर इंडिया के अलावा टाटा समूह के पास एयरएशिया इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस भी हैं. कंपनी ने 2024 तक एयरएशिया इंडिया का विलय एअर इंडिया एक्सप्रेस में करने का भी फैसला किया है. इस तरह कंपनी के चारों एयरलाइंस ब्रांड एक ही बड़े ब्रांड Air India के तहत आ जाएंगे.

    एअर इंडिया के अधिग्रहण का सौदा 18,000 करोड़ रुपये में पूरा हुआ था. जनवरी 2022 में ये सौदा पूरा हो सका. टाटा ने Air India के लिए जो दाम चुकाया, उसमें एअर इंडिया पर बकाया कुल ऋण का 15,300 करोड़ रुपये भी शामिल था. एअर इंडिया के टाटा समूह के पास जाने को ‘होम कमिंग’ की तरह देखा गया क्योंकि साल 1932 में Air India की शुरुआत टाटा ग्रुप ने ही की थी. जे. आर. डी. टाटा (JRD Tata) ने पहले Tata Airlines के रूप में इसकी नींव रखी. बाद में इसका नाम एअर इंडिया कर दिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब भारत से सामान्य हवाई सेवाएं शुरू हो गईं, तब Air India को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बना दिया गया.

    Share:

    'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर लॉन्च किया व्हाट्सऐप ने आईओएस पर

    Tue Nov 29 , 2022
    सन फ्रांसिस्को । व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने आईओएस पर (On IOS) ‘फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन’ (‘Forward Media with Caption’) फीचर (feature) लॉन्च किया (Launched) । यह यूजर्स को कैप्शन के साथ इमेज, वीडियो, जीआईएफ और डॉक्यूमेंट फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप स्टोर से आईओएस 22.23.77 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved