नई दिल्ली: अगर आप प्लेन में सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि टेकऑफ-लैंडिंग और टैक्सी मोड के वक्त किसी को भी टॉयलेट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होती. असल में ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जाता है. लेकिन एक फ्लाइट पैसेंजर ने तो हद ही कर दी. लैंडिंग के बाद जब एयर होस्टेस ने पैसेंजर को टॉयलेट जाने से रोका, तो उसने अपनी सीट पर ही सूसू कर दिया.
यह अजीबोगरीब घटना अमीरात एयरलाइंस की दुबई से मैनचेस्टर जाने वाली एक फ्लाइट में हुई. मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज के मुताबिक, पैसेंजर की पहचान 39 वर्षीय लॉयड जॉनसन के रूप में हुई है, जो पत्नी के साथ छुट्टियां मनाकर दुबई से मैनचेस्टर लौट रहा था. मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उतरते ही लॉयड को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां से उसे सीधे कोर्ट में पेश किया गया. जांच में पता चला कि उसने शराब पी रखी थी.
लॉयड चैपल-एन-ले-फ्रिथ का रहने वाला है. लैंडिंग के वक्त उसे जोरों की पेशाब लगी. लेकिन एयर होस्टेस ने उसे जाने से मना कर दिया. इस बात पर लॉयड को इतना गुस्सा आ गया उसने अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे सूसू कर दिया. इससे बाकी यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा.
मिनशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. जहां कहा गया कि लॉयड नशे में था. वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. उसके मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी. यही नहीं, उसने बाकी पैसेंजर्स के साथ भी बदसलूकी की और फ्लाइट में जमकर हंगामा किया.
कोर्ट ने लॉयड को प्लेन पर नशे में होने का दोषी पाते हुए 510 पाउंड (यानी 52,626.05 रुपये) का जुर्माना लगाया. बताया जा रहा है कि शख्स को जेल इसलिए नहीं हुई, क्योंकि यह साबित नहीं हो पाया कि उसने किसी को नुकसान पहुंचाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved