आज दुनियाभर में पैसे कमाने के लिए अलग-अलग पदों पर नौकरी करनी पड़ती हैं, जिनमे से एक पद एयर होस्टेस (Air Hostess) का भी होता है। एयर होस्टेस (Air Hostess) का यह ऐसा पद हैं जिसमें अभ्यर्थी को अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक देश से दूसरे देश में जाने का मौका भी प्राप्त होता है कुलमिलाकर आप पूरी दुनिया अपनी मुट्ठी में लेकर चल सकते हैं। यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग फ्लाइट से ट्रेवल (Air Travel Hacks) करना ही पसंद करते हैं। कम समय में मंजिल तक पहुंचा देने के लिए लोग फ्लाइट को ही चुनते हैं। फ्लाइट में ट्रेवल करते हुए आपने देखा होगा कि वहां खाने-पीने की चीजें काफी महंगी आती है. जो चाय आप जमीन पर ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 में पी लेंगे, वो फ्लाइट पर आपको 200 रुपए में मिलेगी, लेकिन अब एक एयरहोस्टेस ने खुलासा किया है कि कैसे आप फ्लाइट में फ्री सर्विसेस ले सकते हैं।
बता दें कि फ्लाइट अटेंडेंट कैट कमलनि टिकटोक पर काफी एक्टिव हैं वो अपने वीडियोज में लोगों को फ्लाइट से जुड़ी कई सीक्रेट्स बताती हैं अब इसी कड़ी में अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने लोगों को फ्लाइट में फ्री सर्विसेस लेने का तरीका बताया है इसके लिए लोगों को जो काम करना है वो बेहद आसान है फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि अगर आप उनके साथ पोलाइट बिहेव करेंगे और हंसकर बात करेंगे, तो खुद वो आपको फ्री में कई सर्विसेस के वाउचर भी दे देंगे। कैट ने बताया कि लंबी यात्रा में फ्लाइट अटेंडेंट्स भी परेशान हो जाते हैं. पैसेंजर्स को सर्विसेस देते और उनकी कम्प्लेन सुनते हुए वो भी काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में कई बार यात्री बातों को ना समझते हुए उनपर चिल्लाने लगते हैं। अगर कोई गलती हो जाए तो काफी बुरे तरीके से उन्हें फटकार दिया जाता है. इससे फ्लाइट अटेंडेंट्स और झुंझला जाते हैं। लेकिन अगर कोई यात्री उनसे अच्छे से बात करता है, तो वो बिना मांगे ही उन्हें कई फ्री सर्विसेस दे देते हैं। इन फ्री सर्विसेस में क्लास अपडेट भी शामिल है। अगर कोई यात्री फ्लाइट अटेंडेंट के साथ अच्छे से बिहेव करते हैं तो वो उन्हें इकोनॉमी से बिजनेस में भेज देते हैं. इसके अलावा कई फ्री गिफ्ट वाउचर भी मिलते हैं जिसमें स्टारबक्स या चॉकलेट बार या ब्रांडेड लिप बाम शामिल है इसके अलावा आपको पानी या चाय कॉफ़ी भी फ्री में मिल जाएगी।