कोच्चि. कुवैत अग्निकांड (Kuwait fire) में मारे गए 45 भारतीयों (45 Indians) के शव लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का विमान (plane) केरल के कोच्चि एयरपोर्ट (kochi airport) पर लैंड हो चुका है. बता दें कि कुवैत (Kuwait) के मंगाफ शहर में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कुल 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी. जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों को देश लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस (C-130J Super Hercules) विमान रवाना हुआ था, जो कोच्चि में लैंड हो चुका है.
कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों में से सबसे ज्यादा लोग (23) केरल के नागरिक हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (7) है. इसके अलावा 3-3 नागरिक उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के भी मारे गए हैं. ओडिशा के भी दो लोग इस अग्निकांड की वजह से मौत के मुंह में समा गए. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के भी एक-एक नागरिक की मौत हुई है.
किस राज्य के कितने लोग मारे गए
1. केरल 23
2. तमिलनाडु 7
3. आंध्र प्रदेश 3
4. उत्तर प्रदेश 3
5. ओडिशा 2
6. महाराष्ट्र 1
7. कर्नाटक 1
8. बिहार 1
9. झारखंड 1
10. बंगाल 1
11. पंजाब 1
12. हरियाणा 1
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved