काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) में 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात बद से बद्दतर होते जा रहे हैं। कुछ लोग तालिबान के हाथों अपनी जान गाव रहे है तो कुछ उनके खौफ से। सभी देश वहां फंसे अपने देश वासियों को निकालने मे जूते है। भारत इसे मे सेना के C-130J विमान से 85 भारतीय को आज वतन लौट कर लाने जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि ईंधन के लिए विमान ताजिकिस्तान (Tajikistan) में उतरा था। ये विमान काबुल (Kabul) से दिल्ली (Delhi) आ रहा है। इससे पहले मंगलवार को करीब 140 लोग लौटे थे। इनमें सभी भारतीय नागरिक, पत्रकार, राजनयिक, एम्बेसी का अन्य स्टाफ और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। अभी तक दूतावास में काम करने वाले अधिकारियों को निकाला जा चुका है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं।
वही भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of Foreign Affairs) ने अफगानिस्तान में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं और एक स्पेशल अफगानिस्तान सेल (Special Afghanistan Cell) तैयार की गई है। 16 अगस्त की शाम को विदेश मंत्रालय ने स्पेशल अफगानिस्तान सेल का गठन किया, जिसका मिशन अफगानिस्तान से लगातार आ रही मदद की गुहार को मॉनिटर करना है। इस टीम में करीब 20 युवा हैं, जो दिन रात 24*7 इस मिशन में लगे हुए हैं। अफगानिस्तान से आ रही रिक्वेस्ट को मॉनिटर करना और फिर उनसे जुड़ी व्यवस्था करना इस टीम का प्रमुख काम है। इस दौरान व्हाट्सएप से लेकर ई-मेल तक पर काम किया जा रहा है, अफगानिस्तान में फंसे लोगों का हाल लिया जा रहा है और फिर उनकी रिपोर्ट के मुताबिक एक्शन प्लान तैयार हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved