नई दिल्ली । देश को मौजूदा कोविड संकट से उबारने के लिए वायु सेना (Air Force) और नौसेना (Navy) ने ‘युद्ध जैसे हालात’ मानकर अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। चिकित्सा और रसद सामग्री का भंडारण करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। वायुसेना के परिवहन विमानों ने अबतक देश-विदेश की 618 उड़ानें भरी हैं। सोमवार की देर रात तक भारतीय वायुसेना के विमानों ने देश के विभिन्न भागों से 534 घरेलू और 84 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी हैं। वायुसेना ने 60 से अधिक विमानों और हेलीकॉप्टरों को ‘कोविड टास्क’ (Covid Task) पर लगाया है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने इस ऑपरेशन को संचालित करने के लिए पालम एयर बेस पर कोविड एयर सपोर्ट मैनेजमेंट सेल बनाया है।
वायुसेना (Air Force) ने अपनी 534 घरेलू उड़ानों में देश के विभिन्न भागों से कुल 6,420 मीट्रिक टन की क्षमता के 336 ऑक्सीजन कंटेनरों, अन्य चिकित्सा आपूर्ति तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट किया है। इसमें जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन आदि शहर शामिल हैं। इसी तरह 84 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 1,407 मीट्रिक टन की क्षमता के 81 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन स्टोरेज कंटेनरों के साथ-साथ 1,252 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, 705 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ज़ीओलाइट (ऑक्सीजन का कच्चा माल) भी विदेशी मित्र देशों से लाकर भारत पहुंचाया है। यह उपकरण सिंगापुर, दुबई, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और इजराइल से खरीदे गए हैं।
इसी तरह भारतीय नौसेना ने कोविड संकट के दौरान ऑपरेशन समुद्र सेतु-II (Operation Samudra Setu-II) लॉन्च करके 09 जहाजों को तैनात किया है। इसमें आईएनएस तलवार, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस ऐरावत, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस त्रिकंद, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दुल को ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स और संबंधित उपकरण विदेशी मित्र देशों से लाने के लिए तैनात किया है। नौसेना के जहाज आईएनएस ऐरावत, आईएनएस त्रिकंद और आईएनएस कोलकाता सोमवार को मित्र देशों से महत्वपूर्ण कोविड-19 चिकित्सा सामग्री के साथ वापस स्वदेश पहुंच चुके हैं। आईएनएस तलवार 05 मई 2021 को स्वदेश पहुंचा था। इनका विवरण इस प्रकार हैं:-
पोत | चिकित्सा सामग्री | देश/ बंदरगाह | आगमन |
आईनएस ऐरावत | क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक- 08 ऑक्सीजन सिलिंडर- 3898 कोविड-19 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री | सिंगापुर | 10 मई, 2021 विशाखापट्टनम |
आईएनएस त्रिकंद | 40 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन (तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन क्रायोजेनिक कंटेनर) | दोहा, कतर | 10 मई, 2021 मुंबई |
आईएनएस कोलकाता | ऑक्सीजन सिलिंडर- 400 27 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन कंटेनर- 02 | दोहा, कतर एवं कुवैत | 10 मई, 2021 न्यू मैंगलौर पोर्ट कर्नाटक |
आईएनएस तलवार | 27 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन कंटेनर-02 | बहरीन | 05 मई 2021 न्यू मैंगलौर पोर्ट कर्नाटक |
इसके अलावा आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दूल पोत विदेशों से ऑक्सीजन टैंकर और सिलेंडर समेत महत्वपूर्ण कोविड-19 मेडिकल स्टोर्स के साथ जल्द ही स्वदेश पहुंचने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved