इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना(Corona) के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन(Oxygen) की सप्लाई (Supply) की जा रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के विमान दूसरे राज्यों से लगातार ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई (Supply) कर रहे हैं. एक बार फिर इंदौर(Indore) में आक्सीजन टैंकर(Oxygen Tanker) को किया गया एयरलिफ्ट(Airlift) किया गया. केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश मे ऑक्सीजन आपूर्ति लगातार की जा रही है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पीएम मोदी का धन्यवाद जताया.
मध्य प्रदेश में गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई की जा रही है. भारतीय वायुसेना का C17 एयरक्राफ्ट एक बार फिर से इंदौर एयरपोर्ट से ऑक्सीजन के खाली टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के रवाना हुआ. इसके अलावा कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से प्रदेश के 5 जिला चिकित्सालयों जिनमें भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और शहडोल में नवीनतम वीपीएसए (BPSA) तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट्स 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से लगाये जा रहे है. इनमें 300 से 400 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनेगी, जो कि लगभग 50 बेड्स के लिए पर्याप्त होगी. इस नवीनतम तकनीक से ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है. जबकि केंद्र सरकार के के सहयोग से मध्य प्रदेश को PSA तकनीक आधारित 8 आक्सीजन प्लांट्स स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 5 प्लांट्स ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. राज्य सरकार स्वयं के बजट से 37 जिला अस्पतालों में PSA तकनीक से तैयार होने वाले नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगा रही हैं. इनमें से प्रथम चरण में 13 जिलों में 16 मई तक प्लांट प्रारंभ हो जायेंगे। द्वितीय चरण में 9 जिलों में प्लांट 23 मई तक चालू हो जायेंगे. तृतीय चरण में शेष 15 जिलों में आक्सीजन प्लांट्स 20 जुलाई तक प्रारंभ करने का लक्ष्य है.