नई दिल्ली (New Dehli)। भारतीय वायुसेन (Indian Air Force)की 91वीं वर्षगांठ (Air Force Day) पहली बार संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में आठ अक्टूबर को होगी. आज शुक्रवार को इस अवसर पर होने वाली परेड और एयर शो (Air Show) का फुल ड्रेस रिहर्सल शो होगा. परेड के बाद भारतीय वायुसेना का एयर शो भी संगम क्षेत्र में होगा. इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के लगभग 100 विमान हिस्सा लेंगे.
भारतीय वायुसेना की वर्षगांठ समारोह को लेकर प्रयागराज वासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. वायुसेना का एयर शो लोग संगम घाट, अरैल घाट और झूंसी की तरफ से देख सकेंगे. इस एयर शो से युवाओं को वायुसेना की ताकत और भविष्य में करियर बनाने के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
हवा से बातें करते दिखेंगे फाइटर प्लेन
भारतीय वायुसेना के इस एयर शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन देश में बने लोकप्रिय जहाज तेजस देखने को मिलेगा. कारगिल में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाएगा, जबकि भारतीय वायुसेना में अपनी आयु पूरी कर चुके मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा.
फ्रांस से खरीदे गए राफेल जहाज भी लोगों को इस एयर शो में देखने को मिलेंगे और कोबरा, सू थर्टी जैसे जहाज भी हवा से बातें करते दिखाई देंगे. आकाशगंगा की टीम के स्काई डाईवर्स वायुसेना के विमानों से संगम तट पर उतरकर लोगों में भारतीय वायुसेना के प्रति जज्बा और रोमांच भरने का भी काम करेंगे. वायु सेना की आयोजित होने वाली परेड और एयर शो को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
ट्रैफिक में किया गया बदलाव
दूसरी तरफ इंडियन एयरफोर्स डे को लेकर आज होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में नो एडवर्स आदेश मंजूर कर लिया गया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस से अनुरोध किया था. एसोसिएशन ने हाईकोर्ट पहुंचने में आने वाली परेशानी को देखते हुए अनुरोध किया था, वहीं प्रशासन की ओर से भी इसे लेकर तैयारियां की गई है. संयुक्त संचिव अमरेंदु सिंह ने बताया कि आज होने वाले रिहर्सल को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved