• img-fluid

    Air Force Day: अपाचे, चिनूक, तेजस छाए, राफेल ने भी दिखाया दम

  • October 08, 2020

    नई दिल्ली। देश की शान वायुसेना ने गुरुवार को अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने देश को संबोधित किया, लेकिन इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा राफेल लड़ाकू विमान, जिसने पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    फ्रांस से हाल ही में आए पांच राफेल लड़ाकू विमानों में से दो विमान यहां मौजूद रहे, जिसमें से एक ने उड़ान भरी। राफेल ने जब आसमान में अपना दम दिखाया, तो हर कोई देखता रह गया। राफेल के साथ जगुआर लड़ाकू विमानों ने फॉर्मेशन तैयार की थी, जो कि शानदार नज़ारा रहा। इस दौरान राफेल ने आसमान में करतब दिखाए।

    राफेल लड़ाकू विमान के अलावा सुखोई, मिग, ग्लोबमास्टर, अपाचे, चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी आसमान में अपनी ताकत दिखाई। इस बार फ्लाइ पास्ट में कुल 56 विमान शामिल हुए, जिनमें देशी-विदेशी कई लड़ाकू और अन्य विमान-हेलिकॉप्टर शामिल रहे। इनके अलावा सूर्यकिरण और सारंग टीम ने भी अपनी ताकत का एहसास करवाया।

    वायुसेना प्रमुख ने देश को दिलाया भरोसा
    देश को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि हमारे क्षेत्र में खतरा बढ़ता जा रहा है, पड़ोसी देश के जरिए आतंकियों के खतरे को बढ़ाया जा रहा है तो वही साइबर स्पेस के चलते भी हमें नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं। वायुसेना हर मोर्चे पर अपने आप को तैयार कर रही है, साथ ही बॉर्डर पर पैनी निगाहें बनाई हुई है।

    वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों ने हमें और ताकतवर तैयारी करने के लिए सजग किया है। वायुसेना लगातार अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल कर रही है, अपाचे और राफेल इसका ही उदाहरण हैं। कई पुराने एयरक्राफ्ट का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है।

    Share:

    वायुसेना हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयारः एयरचीफ मार्शल भदौरिया

    Thu Oct 8 , 2020
    नई दिल्ली।  8वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में शॉर्ट नोटिस पर चीन सीमा पर तैनात होने वाले एयर वॉरियर्स की तारीफ की तो यह भी कहा कि वायुसेना हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार है। भदौरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved