नई दिल्ली । अमेरिका (America)की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Capital Washington DC)में विमान और हेलीकॉप्टर के टकराने (collision between plane and helicopter)के मामले में चौंकाने वाली(shocking in the case) जानकारी सामने आई है। एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से बृहस्पतिवार को आई संघीय उड्डन प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर (एटीसी) में कर्मचारियों की संख्या सामान्य नहीं थी।
अधिकारियों के अनुसार, एक सैन्य हेलीकॉप्टर और कैनसस से आए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के बीच टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत हो गई, जो दोनों विमानों में सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में एक पीढ़ी में हुई यह सबसे दुखद विमान दुर्घटना मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह सैन्य पायलट की हरकतों की जांच कर रहे हैं।
विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात जब हेलीकॉप्टर रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन के राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तब यह एक विमान के रास्ते में आ गया। इसके बाद पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शवों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।
व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा
बता दें कि अमेरिकी एयरलाइंस अमेरिकी ईगल्स का विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक जब पोटोमैक नदी के ऊपर हवा में टकराए, उस समय वह व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर थे। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि विमान और हेलीकॉप्टर की हवा में सीधे टक्कर हुई और तेज धमाके के साथ दोनों नदी में गिर गए।
अनुभवी था हेलिकॉप्टर चालक दल, नाइट विजन गॉगल्स भी पास थे
पेंटागन ने हादसे के बाद बताया कि अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर में सवार तीन सैनिक काफी अनुभवी थे। उनके पास नाइट विजन गॉगल्स थे और वे घटना के समय एक वार्षिक प्रशिक्षण मिशन पर थे। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने वीडियो संदेश में कहा कि जांचकर्ताओं की विशेष टीम पहले से ही जमीन पर थी। वह बहुत जल्द बताएगी कि क्या हेलिकॉप्टर रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास टक्कर के समय अपने निर्धारित हवाई गलियारे में और सही ऊंचाई पर उड़ रहा था।
2009 में इससे पहले विमान हादसे में गईं थीं 50 जानें
अमेरिकी वाणिज्यिक एयरलाइन से जुड़ा आखिरी बड़ा हादसा 2009 में न्यूयॉर्क के पास बफेलो में हुआ था। इसमें 45 यात्री, 2 पायलट, 2 फ्लाइट अटेंडेंट व एक अन्य समेत 50 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 15 जनवरी 2009 को ही 150 से अधिक लोगों को ले जा रहा यूएस एयरवेज का एयरबस ए320 विमान न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर शानदार लैंडिंग से पहले पक्षियों के झुंड से टकराया था। पायलट की सूझबूझ से कोई जान नहीं गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved