नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ने सोमवार 30 सितंबर को भारतीय वायु सेना प्रमुख (Indian Air Force Chief) का पदभार संभाला। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अपनी मां पुष्वंत कौर (Mother Pushwant Kaur) का पैर छूकर उनका आशीर्वाद (Blessings) लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। वायुसेना के नए प्रमुख एपी सिंह ने बताया कि उनका मोटो सशक्त सुदृढ और आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना आत्मनिर्भरता, परिचालन क्षमताओं और बेहतर प्रशिक्षण की दिशा में काम जारी रखेगी।
वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना आत्मनिर्भरता, परिचालन क्षमताओं और बेहतर प्रशिक्षण की दिशा में काम जारी रखेगी। यही मेरे फोकस क्षेत्र होंगे और जैसे-जैसे समय गुजरेगा, हम स्थिति में बदलाव के साथ तालमेल बिठाएंगे। स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रमों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर एपी सिंह ने कहा, मैं तेजस कार्यक्रम के उड़ान परीक्षण के दिनों से ही इससे जुड़ा हुआ हूं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे मालूम है कि इस एयरक्राफ्ट में क्षमता है। मौजूदा स्थिति के हिसाब से यह बहुत विमान है। हालांकि, हमारे पास ऐसे विमानों के लिए स्थान है। हमने इस तरह के 200 से ज्यादा विमानों का ऑर्डर दिया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved