• img-fluid

    हवा में उड़ा कंटेस्टेंट, सीट छोड़कर भागे Abhishek Bachchan, Nimrat-Yami भी डरे

  • March 30, 2022


    मुंबई: इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में देश के कोने-कोने से कलाकार अपनी प्रत‍िभा से जजेज और दर्शकों को चौंकाने आते हैं. शो का शायद ही कोई एप‍िसोड ऐसा रहा हो जिसने लोगों को हैरान नहीं किया. शो के लेटेस्ट प्रोमो में ऐसा ही एक ग्रुप आया जिसने अपने स्टंट से सभी को दंग कर दिया. शो में अभ‍िषेक बच्चन, न‍िम्रत कौर और यामी गौतम अपनी अपकम‍िंग फिल्म दसवीं को प्रमोट करने पहुंचे थे. ग्रुप का स्टंट देख उनकी भी चीख निकल गई.

    प्रोमो में देख सकते हैं क‍ि वॉर‍ियर स्क्वॉड नाम का ग्रुप स्टेज पर, पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाला स्टंट परफॉर्म करते हैं. वे हवा में अपना करतब दिखाते हैं. उन्हें यूं हवा में उड़ता देख दसवीं की टीम हैरान रह जाती है. यह स्टंट देख अभ‍िषेक शॉक्ड रह जाते हैं. वे हवा में उड़कर अपनी तरफ कंटेस्टेंट को आता देख, सीट से उठकर भागने लगते हैं.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    श‍िल्पा की न‍िकली चीख
    ग्रुप का यह डेयरडेव‍िल स्टंट देख न‍िम्रत कौर और यामी गौतम की आंखें भी फटी की फटी रह जाती है. शो के दौरान न‍िम्रत स्टंट देख डर जाती है. शो की जज श‍िल्पा शेट्टी की चीख न‍िकल जाती है और वे अपनी सीट से उठकर खड़ी हो जाती हैं. वॉर‍ियर स्क्वॉड के स्टंट ने क्या कमाल किया, यह सेलेब्स के रिएक्शन से साफ है. ग्रुप ने अपनी जांबाजी दिखाकर सभी लोगों को हैरान ही नहीं बल्क‍ि इंप्रेस भी किया.

    अभ‍िषेक बच्चन ने कहा ‘अव‍िश्वनीय’
    इस गजब के स्टंट से प्रभाव‍ित अभ‍िषेक बच्चन कहते हैं- ‘ये अव‍िश्वनीय है. आपको यहां देख, हम सबको बहुत छोटा महसूस हो रहा है.’ एक्टर ने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में अपना स्टंट दिखाने आए इस ग्रुप को काफी सराहा. अभ‍िषेक शो में अपनी अपकम‍िंग फिल्म दसवीं को प्रमोट करने आए थे. यह फ‍िल्म 7 अप्रैल को नेटफ्ल‍िक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.

    Share:

    1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े नियम

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली । 1 अप्रैल से (From April 1) इनकम टैक्स और क्रिप्टोकरेंसी (Income Tax and Cryptocurrency) से जुड़े नियम (Rules) बदल जाएंगे (Will Change) । अगर आप टैक्सपेयर (Taxpayer) और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं (Invest in Cryptocurrencies) तो आपको इन नियम के बारे में (About These Rules) जरूर जानना चाहिए (Must Know)। आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved