• img-fluid

    एयर बलून ने बचाई जान, युवक युवतियों की कार घर में घुसी

  • March 19, 2024

    • बाल-बाल बची जान, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

    इंदौर। एक कार अनियंत्रित होकर एक घर की रैलिंग में जा घुसी। घटना में घर की दीवार भी टूट गई। लोगों ने कार में सवार युवक-युवतियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि एयर बलून खुलने से युवक-युवतियों की जान बच गई। कार में तेज म्यूजिक बज रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक-युवतियां पार्टी करके आ रहे होंगे।

    तिलक नगर पुलिस ने बताया कि घटना स्कीम नंबर 140 में हुई। रात को यहां से गुजर रही एक वारना कार अयिनंत्रित हुई और एक घर की रैलिंग में जा घुसी। घटना में रैलिंग के साथ घर की दीवार भी टूट गई। कार में फंसे युवक-युवतियों को राहगीरों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। एक युवती को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक युवक को भी ज्यादा चोटें आई हैं। उन्हें बाहर निकाला तो कराह रहे थे। राहगीरों ने बताया कि कार में तेज म्यूजिक सिस्टम बज रहा था। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में साफ होगा कि युवक-युवतियां नशे में थे अथवा नहीं।


    18 साल के युवक की जान लेने वाले पर कार्रवाई
    उधर, सिमरोल पुलिस ने बताया कि बीती 15 तारीख को सिमरोल से बाइक सवार18 वर्षीय विजय पिता सोहन वसूनिया निवासी ग्राम रतवि सिमरोल को महाराष्ट्र पासिंग आइशर वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे विजय की मौत हो गई थी। इस मामले में आइशर चालक की पहचान कर उस पर केस दर्ज किया गया है।

    Share:

    INDIA अलायंस में गजब का खेल, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच गतिरोध जारी; मुंबई सीट पर फसा पेंच

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। महाराष्ट्र में जहां सत्ताधारी एनडीए (ruling nda)गठबंधन में सीट शेयरिंग (seat sharing)हो चुकी है और उसका ऐलान हो चुका है, वहीं विपक्षी ()oppositionमहा विकास अघाड़ी (MVA) में अभी भी सीट बंटवारे पर समझौता (agreement)नहीं हो सका है। हालांकि, गठबंधन के नेताओं का दावा है कि MVA के अंदर सीट शेयरिंग पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved