• img-fluid

    तुर्की में एयर एंबुलेंस क्रैश, उड़ान भरते समय बिल्डिंग से टकराई, 4 लोगों की मौत

  • December 22, 2024

    नई दिल्ली। तुर्की (Turkish) में एक एयर एंबुलेंस क्रैश (Air ambulance crash) होने से दो पायलटों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा अनारका शहर में हुआ है। जो दक्षिण पश्चिम तुर्की इलाके में स्थित है। रविवार को हेलीकॉप्टर अस्पताल की इमारत से टकराकर जमीन पर गिर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि हेलीकॉप्टर मुगला प्रशिक्षण और अनुसंधान अस्पताल से उड़ान भर रहा था।

    हेलीकॉप्टर में दो पायलट, डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी सवार थे। मुगला के क्षेत्रीय गवर्नर इदरीस अकबियिक ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने से पहले एयर एंबुलेंस अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराई थी। एंबुलेंस में सवार लोगों के अलावा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। शुरुआती जांच में विशेषज्ञ हादसे की वजह घने कोहरे को मान रहे हैं।


    मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, घटनास्थल पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। जिनमें हेलीकॉप्टर का मलबा अस्पताल की इमारत के आसपास बिखरा दिख रहा है। हादसे के बाद मौके पर कई एंबुलेंस और आपातकालीन टीमें पहुंचीं। जिन्होंने शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए।

    इस साल की शुरुआत में यूएस के ओक्लाहोमा राज्य में भी एक एयर एंबुलेंस क्रैश हो गई थी। जिसमें 3 लोग मारे गए थे। तीनों चालक दल के सदस्य थे। 21 जनवरी की रात साढ़े 11 बजे कंट्रोल सेंटर का संपर्क इस एंबुलेंस से टूट गया था। जिसके बाद पता लगा कि यह एंबुलेंस वेदरफोर्ड के पास क्रैश हो गई है। एयर एंबुलेंस अपने बेस पर लौट रही थी।

    वहीं, कुछ साल पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की एंबुलेंस थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में क्रैश हुई थी। हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। वहीं, 4 लोग जख्मी हुए थे। एंबुलेंस नई दिल्ली से रवाना हुई थी। जो फ्यूल भरवाने के लिए कोलकाता में भी रुकी थी। यह नाखोन पाथोम एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई थी।

    Share:

    राकेश टिकैत ने किसानों को दिया एकजुट रहने का मंत्र, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

    Sun Dec 22 , 2024
    नई दिल्ली। एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत (Farmers’ Mahapanchayat) में आए भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हक की लड़ाई के लिए किसानों को एकजुट रहने का मंत्र दिया। कहा कि बंटोगे तो लुटोगे। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों की आय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved