प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) की इलाहाबाद पश्चिम विधान सभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को मैदान में उतारा है. ये सीट कभी अतीक अहमद का गढ़ मानी जाती थी.
इस सीट से चुनाव लड़ेंगी अतीक अहमद की पत्नी
हालांकि एआईएमआईएम ने अभी शाइस्ता परवीन की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एआईएमआईएम के संभागीय प्रवक्ता अफसर महमूद ने पुष्टि करते हुए कहा कि शाइस्ता परवीन इलाहाबाद पश्चिम सीट से पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
अतीक अहमद का गढ़ रही है इलाहाबाद पश्चिम सीट
बता दें कि अतीक अहमद ने 1989, 1991 और 1993 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और 1996 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद पश्चिम से कई बार विधान सभा चुनाव जीते थे, जबकि 2002 में उन्होंने अपना दल के टिकट पर सीट हासिल की थी. वर्तमान में इस सीट से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक हैं.
परिजनों सहित एआईएमआईएम में शामिल हो चुके हैं अतीक
जान लें कि अतीक अहमद की पत्नी कुछ महीने पहले एआईएमआईएम में शामिल हुई थीं और उस समय पार्टी के नेताओं ने कहा था कि अतीक अहमद और उनके परिजन पांच विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं.
अतीक अहमद अपने परिजनों और समर्थकों के साथ एआईएमआईएम में शामिल हुए थे, जिसकी घोषणा उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने कुछ महीने पहले प्रयागराज में हुई एक जनसभा में की थी. उन्होंने पूर्व सांसद अतीक अहमद की तरफ से भेजे गए एक पत्र को भी पढ़ा था जिसमें उन्होंने पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर अपना विश्वास जताया था. अतीक अहमद इस समय गुजरात की जेल में बंद हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved