• img-fluid

    बंगाल में AIMIM ने खोला खाता, मुर्शिदाबाद में एक बूथ पर जीती ओवैसी की पार्टी

    July 11, 2023

    कोलकाता: बंगाल (Bengal) के पंचायत चुनाव 2023 (panchayat election 2023) में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने अपना खाता खोल लिया है. मुर्शिदाबाद में AIMIM को जीत मिली है. एआईएमआईएम ने लालगोला विधानसभा क्षेत्र (Lalgola Assembly Constituency) के दीवानसराय ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 61 पर जीत हासिल की है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि पंचायत क्षेत्र में असदुद्दीन की पार्टी की जीत स्वाभाविक रूप से बंगाल की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है.

    इससे पहलेAIMIM बंगाल में 19वें विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में असुद्दीन को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. एआईएमआईएम बंगाल के चुनाव में किसे फायदा हो रहा है. इस पर तृणमूल और बीजेपी में कीचड़ उछालना शुरू हो गया है. आरोप लगाया गया था असदुद्दीन की टीम ‘बी टीम’ बनकर बंगाल गई थी. इस बार एआईएमआईएम ने पंचायत की बैठक में खाता खोला है. इस बीच आज मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक बूथ पर जीत के बाद इलाके में एआईएमआईएम समर्थकों के बीच भी उत्साह का नजारा देखा गया. एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच एमआईएम का झंडा लहराते और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है.


    राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने बंगाल की राजनीति में एआईएमआईएम की भूमिका का बार-बार मजाक उड़ाया है. तृणमूल खेमे ने बार-बार यह समझाने की कोशिश की है कि कैसे असदुद्दीन वैसी की पार्टी ‘वोट कटवा’ के रूप में काम कर रही है. असदुद्दीन की पार्टी को कई बार इसे ‘बीजेपी की बी टीम’ भी कहा जाता है. हालांकि, बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव के बाद एआईएमआईएम ने पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार उतारा था.

    और पंचायत जैसे चुनाव, जहां मतदान स्थानीय मुद्दों, स्थानीय मांगों पर निर्भर करता है, एआईएमआईएम ने खाता खोला है. राज्य की राजनीति के पर्यवेक्षक इस बात पर नजर रख रहे हैं कि पंचायत विधानसभा में एमआईएम की जीत का आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा. बता दें कि बंगाल में मुस्लिमों की आबादी लगभग 30 फीसदी है और मुर्शिदाबाद मुस्लिम बहुल इलाका है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी की एक बूथ पर जीत भी काफी मायने रखती है.

    Share:

    अमेजन पर गजब का ऑफर! smart fone केवल 499 रुपये में

    Tue Jul 11 , 2023
    मुंबई (Mumbai) अगर आपको 500 रुपये से कम में स्मार्टफोन (smart fone) खरीदने का मौका मिले तो शायद ही गंवाना चाहेंगे। टेक ब्रैंड itel की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में दो धांसू बजट फोन लॉन्च किए गए हैं और अब इन्हें 500 रुपये से भी कम में रिजर्व करने का मौका मिल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved