हैदराबाद । एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की (Violence in Murshidabad) कड़ी निंदा की (Strongly Condemned) ।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा से हिंसा की निंदा करती आई है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी। ओवैसी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल सरकार के प्रवक्ता नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा निंदनीय है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। एआईएमआईएम प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।ओवैसी ने हिंसा की स्पष्ट रूप से निंदा करके अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी मुद्दे पर विरोध जताना चाहते हैं तो उन्हें शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। ओवैसी ने यह भी कहा कि कानून का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। ओवैसी का यह बयान हिंसा के खिलाफ उनकी पार्टी की सुसंगत नीति को दर्शाता है और शांतिपूर्ण विरोध के महत्व पर जोर देता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved