img-fluid

AIMIM चीफ ओवैसी के बयान पर संतों ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले- 15 नहीं हम 5 मिनट में तुम्हारा काम तमाम कर देंगे

November 19, 2024

उज्‍जैन । हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के 15 मिनट वाले बयान पर उज्जैन (Ujjain) के संतों में उबाल है। महामंडलेश्वर और नाथ सम्प्रदाय के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें तुम्हारी चुनौती स्वीकार है। हम तुम्हें 15 मिनट नहीं 15 दिन देते हैं। हमारे लिए 5 मिनट ही काफी है। देश भर में नागा सम्प्रदाय के इतने संत हैं कि एक हाथ में शास्त्र और एक हाथ में शस्त्र लेकर निकलेंगे तो काम तमाम होने में समय नहीं लगेगा।

उज्जैन के नाथ संप्रदाय के संत रामनाथ महाराज ओर महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दोनों संतों ने एक वीडियो जारी की है। वीडियो में वे बंदूक और पिस्तौल के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि 15 मिनट नहीं, हम तुम्हें 15 दिन देते हैं। नाथ संप्रदाय के संत रामनाथ जी महाराज ने कि तुम 15 मिनट मांग रहे हो, हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी है। देशभर में नागा संप्रदाय के इतने संत हैं कि 5 मिनट में तुम्हारा काम तमाम होने में समय नहीं लगेगा। संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र रखते हैं।


नाथ सम्प्रदाय के रामनाथ जी महाराज ने कहा कि सुन लो ओवैसी, संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे हाथ में शस्त्र रखते हैं। तुम 15 मिनट मांग रहे हो, हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी है। 5 मिनट भी तुम्हारा काम तमाम होने में नहीं लगेगा। संत समाज शास्त्र और शस्त्र लेकर मैदान में उतरने को तैयार है।

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा कि ओवैसी अपनी जाति के लोगों को उकसाते हैं और देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम करते हैं। उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इनकी सभा बैन होनी चाहिए। ऐसा अगर कोई हिंदू बोलता तो शायद उसके ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाती। 15 मिनट पुलिस हटाने की बात कर रहे हैं तो भई, हटी हुई है पुलिस। आप तो अपना काम करने के लिए निकलें। महाराणा प्रताप और शिवाजी की संतान सारी गंदगी खत्म कर देगी।

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने वीडियो में कहा, ‘जो भी आएगा, वह कटेगा निश्चित रूप से। इस्लाम के विरुद्ध कोई हिंदू बोलता तो उसका सर कलम कर दिया जाता, लेकिन ये दो लोग बार-बार देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। इन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। संतों के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद उमेशनाथ जी महाराज ने कहा किसी के कहने से कुछ नहीं होता है, मैदान पर आकर देख लें। ओवैसी को संतों की ताकत का अंदाजा नहीं है।

Share:

मणिपुर : AFSPA हटाने और कुकी उग्रवादियों पर कार्रवाई की मांग, शांति बहाली के लिए विधायकों की बैठक

Tue Nov 19 , 2024
नई दिल्ली. मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री (CM) एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश के विधायकों (MLA) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में राज्य में शांति बहाली (peace restoration) और हालिया हिंसा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में विधायकों ने कई सख्त कदम उठाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved