• img-fluid

    ओवैसी के आवास के बाहर नारे लगाने और काला पेंट फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

  • June 29, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली स्थिति सरकारी आवास के बाहर नारे लगाने और काला पेंट फेंकने वालों के खिलाफ केस दर्ज (case registered) कर लिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

    जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 506, 153ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को जिन लोग ओवैसी के आवास पर हंगामा किया, उनकी तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    दरअसल, गुरुवार को लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने काली स्याही फेंक दी. ओवैसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि कुछ ‘अज्ञात बदमाशों’ ने मेरे घर पर काली स्याही फेंक दी. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.


    ट्वीट में ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी टैग किया और कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता. सावरकर-प्रकार की यह कायरतापूर्ण हरकत बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थरबाजी करने के बाद भाग मत जाना.

    पहले भी हो चुका है हमला
    यह हमला कोई अकेली घटना नहीं है. ओवैसी के दिल्ली आवास को कई बार निशाना बनाया गया है. पिछले साल अगस्त में दिल्ली के अशोका रोड स्थित उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ओवैसी के आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए थे. इससे पहले फरवरी में बदमाशों ने पत्थर फेंके थे और एंट्री गेट पर लगी उनकी नेमप्लेट को तोड़ दिया था. उस समय ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि 2014 के बाद से उनके आवास पर यह चौथा ऐसा हमला है.

    2022 में सांसद के काफिले पर उत्तर प्रदेश में उस समय हमला हुआ था, जब वह मेरठ से दिल्ली जा रहे थे. हमले में बाल-बाल बचे ओवैसी ने बताया था कि उनके वाहन पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं. मामले के सिलसिले में दो युवकों सचिन (25) और शुभम (28) को गिरफ्तार किया गया था.

    Share:

    बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बालटाल से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

    Sat Jun 29 , 2024
      जम्मू। बम-बम भोले (bam-bam bhole) के जयघोष (Jayaghoṣa) के साथ शनिवार को भक्तों (pilgrims) को बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन (darshan) करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। बालटाल (Baltal) से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के दर्शन के लिए रवाना हो गया है। शुक्रवार सुबह जम्मू से बम-बम भोले और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved