टेलीविजन का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 अपने टॉस्क के चलते धीरे-धीरे चर्चा में आ रहा है। दरअसल, शो में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कई बार सारी हदें पार कर जाते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है । हालांकि यह पहली बार नहीं जब बिग बॉस सुर्खियों में आ गया हो ।
दरअसल, टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में एंजिल और डेविल की दो अलग- टीम बनाई गई थीं जिसमें डेविल बने सदस्य ऐजाज खान, निक्की तंबोली और एली गोनी को एंजिल टीम के सदस्यों रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जान सानू से घर के रूल्स ब्रेक करवाने थे। इस दौरान ऐजाज ने जान शानू से टॉयलेट में हाथ डालने, और जुबान से सीट साफ करने का ऑर्डर दिया था। इसे देखकर सीनियर कंटेस्टेंट ने भड़कते हुए ऐजाज को फटकार लगाई है।
बिग बॉस 7 विनर और तूफानी सीनियर बन चुकीं गौहर ने एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ट्विटर हैंडल से लिखा कि ‘टॉयलेट सीट लिक करो, क्या सच में। टास्क के नाम पर कुछ भी कर लो, लेकिन ये दिखाता है कि आप असल में क्या हो’। गौहर के अलावा कई सेलेब्स ने भी ऐजाज के इस कदम की आलोचना की थी। जब जान ने ऐसा करने से मना किया तो ऐजाज ने टॉयलेट में उनका हाथ तक डलवाया था।
टास्क के दौरान एंजिल टीम की तारीफ करते हुए गौहर ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘रुबीना ने पिछले एपिसोड में पूरी तरह दिल जीत लिया। बहुत बढ़िया। ओके हैंड, जान कुमार सानू ने अपने लिए स्टैंड लेकर बहुत अच्छा किया। फाइनली’।
विदिह हो कि गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला शो की शुरुआत में ही तूफानी सीनियर बनकर पहुंचे थे। गौहर ने घर से बाहर आकर जानू को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था, मेरा पर्सनल फेवरेट जान सानू हैं। मेरे हिसाब से अब तक जान बहुत ही अच्छी तरह से इस घर में रह रहा है और यकीन मानिए वो बहुत ही प्यारा और सच्चा बच्चा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved