• img-fluid

    ऐजाज खान ने बीच में ही छोड़ा Bigg Boss 14 शो, फूट-फूट कर रोए अर्शी और अली

  • January 18, 2021

    मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 ) की ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में एक मजबूत नाम माने जा रहे एक्‍टर ऐजाज खान (Eijaz Khan) अचानक इस शो के बाहर होने वाले हैं। ऐजाज ने न तो कोई नियम तोड़ा है और न ही वो वोटों की कमी से घर से बाहर हो रहे हैं। बल्कि उनके निकलने की वजह उनके वर्क कमिटमेंट बताए जा रहे हैं। खबर है कि ऐजाज खान अपने एक शो की शूटिंग के लिए इस शो से बाहर हो रहे हैं। बिग बॉस के ताजा प्रोमो में ऐजाज की जगह देवोलीना घर में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं।

    ऐजाज खान इस घर में अपने गुस्‍से, अपने झगड़ों और को-कंटेस्‍टेंट पवित्र पूनिया से अपने लव-एंगल के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं। ताजा प्रोमो में बिग बॉस खुद ऐजाज के इस घर के 106 द‍िन के सफर के बारे में बात करते हुए उनके घर से बाहर होने की बात की घोषणा करते हैं। ये सुनते ही सारे घरवाले चौंक जाते हैं और अर्शी खान रोने लगती हैं।


    वहीं सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो दरअसल ऐजाज अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शो से बाहर हो रहे हैं। ऐजाज खान नहीं चाहते की उनकी वजह से पूरा क्रू इंतजार करे, जो उनके बाहर आने और शूटिंग खत्‍म होने का इंतजार कर रहा है। वहीं बिग बॉस की अवधि बढ़ जाने के कारण अब ऐजाज को खुद ही बाहर निकलने का फैसला लेना पड़ रहा है। यही ऐजाज के इस अचानक बाहर जाने की वजह बताई जा रही है। ऐजाज ने अली को अपना छोटा भाई और अर्शी को अपनी छोटी बहन माना था। ऐसे में ये दोनों ही उनके बाहर जाने से काफी इमोशनल नजर आने वाले हैं।

    Share:

    खुलासा: शरद पवार की रजामंदी से बनी थी एनसीपी-बीजेपी सरकार

    Mon Jan 18 , 2021
    नागपुर । महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोड़ने वाली खबर सामने आई है। राज्य में 23 नवम्बर 2019 में बनी एनसीपी-बीजेपी सरकार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की रजामंदी से बनी थी। नागपुर में हुए एक निजी साक्षात्कार में खुद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने यह खुलासा किया है। महाराष्ट्र की राजनीति में 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved