img-fluid

10 साल में एक तिहाई रह गए इंदौर में एड्स के मरीज

December 01, 2021

ये अच्छी बात भी… जागरूकता ने घटाए मरीज… आज इंदौर सहित दुनियाभर में मना एड्स दिवस भी

इंदौर। बीते कई सालों से एड्स रोगियों (AIDS patients) के मामले में भी इंदौर पूरे प्रदेश (Indore entire state) में अव्वल रहा और 2011-12 में जहां 900 से अधिक एड्स के मरीज थे, तो उनकी संख्या एक तिहाई घट गई और अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने 333 एड्स मरीजों की जानकारी दी है, जिनमें 311 सामान्य व्यक्ति, 22 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। आज इंदौर सहित दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें कई तरह के आयोजन होंगे। बीते वर्षों में एड्स को लेकर जागरूकता और रोकथाम के उपाय बढ़े हैं।


एड्स का भी अभी तक इलाज नहीं खोजा जा सका है और दुनिया में मरीजों की मौत लगातार होती रही है। इंदौर एड्स रोगियों के मामले में भी नम्बर वन रहा है और 900 से अधिक एड्स मरीज बीते वर्षों में मिलते रहे। मगर धीरे-धीरे संख्या घटती रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या का कहना है कि आज जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, वहीं पोस्टर, रंगोली निर्माण, रेड रिबन कैम्पेन सहित अन्य आयोजन भी होंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में 1 जनवरी से अभी 25 नवम्बर तक 1 लाख 5504 लोगों की नि:शुल्क एचआईजी जांच करवाई, जिसमें 333 एड्स पीडि़त पाए गए। 73 शासकीय-अशासकीय स्वास्थ्य संस्थाएं और परामर्श केन्द्र चल रहे हैं।

जनजागरण रैली के साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन
आज विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के जिला मुख्य स्वास्थ्य कार्यालय से जनजागरण रैली निकली गई। यह रैली एमटीएच कंपाउंड से रानीपुरा, कृष्णपुरा होती हुई राजबाड़ा पहुंची। वहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जागरूक करने वाले स्लोगन व नारे के अलावा तख्तियों पर एड्स से बचने के लिए सावधानी, सुरक्षा वाले संदेश लिखे थे।

Share:

Flipkart पर 4 हजार रुपये में खरीदें Mi का 32-इंच का Smart TV, जानिए कैसे

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर टीवी डेज सेल (Flipkart TV Days Sale) शुरू हुई है, जो 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल में स्मार्ट टीवी काफी सस्ते में मिल रहा है. इस सेल में Mi, OnePlus, Realme और Samsung के स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डील्स मिल रही हैं. अगर आप पुराने टीवी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved